माइलेज क्या होता है बाइक का माइलेज कैसे चेक करें

माइलेज क्या होता है बाइक का माइलेज कैसे चेक करें बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाए बाइक माइलेज सेटिंग बाइक का कार्बोरेटर कैसे सेट करें बाइक का पिकअप कैसे
बाइक खरीदे या कार लेकिन एक कामन सवाल सबसे पहले पूछा जाता है - आपके बाइक की माइलेज क्या है या फिर आपके कार की माइलेज क्या है और यह सही भी है क्योकि भारत मे पेट्रोल डीजल महंगा तो है ही साथ ही मे पेट्रोल डीजल के दाम मे भी बढ़होत्तरी हो रही है | ऐसे बहुत से लोग जिन्हे नहीं पता होता है की कार या बाइक की माइलेज कैसे पता लगाते है | तो आज हम आपको बता रहे है आसान तरीका जिससे आप पता लगा सकते है बाइक या कार की माइलेज क्या है 

Mileage kya hota hai

माइलेज क्या होता है बाइक का माइलेज कैसे चेक करें

  • अगर आप चाहते है कार की माइलेज पता करना तो सबसे पहले आप कार की टंकी को फुल करे |
  • अब आप ट्रिप मीटर 0 कर लीजिए और अगर ट्रिप मीटर नहीं है तो ओडोमीटर क्या है वह लिख ले |
  • अब जब ईधन आधा हो जाए तो फिरसे कार का टैंक फुल करे |
  • अब आप नोट करे की दूसरी बार मे कितने लीटर तेल डाला गया और आखिर ट्रिप मे कितने किलोमीटर कार चली
आसान है सबसे पहले किमी. को ईधन की मात्रा से भाग देना होगा और निकाल गया आपके बाइक या कार की माइलेज [ Mileage ] जैसे - आपकी कार चली 600 KM और आपने 20 लीटर पेट्रोल या डीजल डाला तो आपके कार या बाइक की माइलेज होगा 30 Kmpl [ 600/30 ]

ऐप्स से पता कर सकते है माइलेज
इंटरनेट पर कई ऐसी ऐप्स मौजूद है जो Mileage Check करने मे आपकी मदद कर सकती है | यह ऐप्स जीपीएस के जरिये KM मापकर सही Mileage बता देती है साथ ही ईधन का ब्योरा और सर्विस सेड्यूल का हिसाब रख सकते है

माइलेज पता करते समय रखे इन बातो का का ख्याल -
  • माइलेज शहर मे कम और हाइवे पर ज्यादा आ सकता है तो आप सही माइलेज पता करने के लिए माइलेज चेक करने के तरीके को कई बार दोहराना चाहिए |
  • आप अलग अलग पेट्रोल पंप से तेल ना भरवाए क्योकि ऐसा करने से Mileage मे अंतर आ सकता है |