पत्नी को खुश रखने के 10 तरीका उपाय टोटके
patni ko khush karne ka mantra patni ko khush rakhne ke upay पत्नी को खुश रखने का 10 तरीका उपाय टोटके पत्नी को खुश रखना बहुत अच्छी बात है लेकिन
अगर आप अभी भी न समझ पा रहे है अपनी पत्नी को, तो कोई बात नहीं हम आपको बता रहे है पत्नियों को समझने या खुश करने का तरीका |
पत्नी को खुश रखने के 10 तरीका उपाय टोटके
अगर आपकी पत्नी आपसे नाराज है तो आप रूठी हुई पत्नी को मनाये लेकिन इसके लिए पत्नी को पहले खुश करना होगा तो इसके लिए यह तरीका उपाय टोटका अपना सकते है
- पत्नी को खाना खिलाए - जी हाँ 99% महिलाए अपने पति से यही चाहती है उनका पति उनसे प्यार करे और खाना भी बनाकर खिलाए उनकी एक चाहत होती है | तो हफ्ते मे जब भी आपको समय मिले अपनी पत्नी को खुश करने के लिए खाना अपने हाथो से बनाकर खिलाए लेकिन ध्यान रहे खाना अपने पत्नी के पसंद का ही बनाए | आपका यह काम आपकी पत्नी को बहुत पसंद आएगा और पत्नी आपसे बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी |
- उपहार या तौहफा दे - हर लड़की चाहती है उनको प्यार के साथ साथ कुछ उपहार भी मिले तो आप भी अपनी पत्नी को उपहार दे सकते है जरूरी नहीं है कीमती उपहार | आप चाहे तो अपनी पत्नी को उपहार मे फूल या कुछ एसी चीज जो आपकी पत्नी को पसंद हो दे | इस तरह के आपके काम आपकी पत्नी को बिलकुल खुश रखेगा |
- रोजमर्रा के कामो मे मदद करे - महिलाए अकेले काम करते करते कई बार गुस्सा सी रहने लगती है तो आप उनकी मदद करे घरेलू कार्यो मे और उनको परेशान न करे बल्कि उनका सहयोग करे तो इस तरह से भी आप अपनी पत्नी को खुश कर सकते है |
- बीबी को हँसाए - आप अपनी पत्नी के साथ रहते है तो अपनी पत्नी को समझे और कुछ एसी बात कहे जिससे आपकी पत्नी को हंसी आ जाए जैसे - जोक्स, चुट्कुले, इत्यादि | आप कुछ अलग भी कर सकते है जिससे आपकी पत्नी हँसे | पत्नी को खुश करने का यह भी एक तरीका है |
- शॉपिंग पर ले जाना - यह लड़कियो का सबसे ज्यादा पसंदीदा काम है | अगर आप अपनी पत्नी को शॉपिंग कराने ले जाते है तो आपकी पत्नी आपसे कितना भी गुस्सा हो वह आपसे खुश हो जाएगी और पत्नी का मूड बिलकुल अच्छा रहेगा |
- पैर व पीठ पर मसाज दे - जी हाँ जो मर्द अपनी पत्नी को यह सुख देते है वह खुद तो खुश रहते है साथ ही उनकी पत्नी भी उनसे बहुत खुश रहती है | आप तो जानते है औरते सार दिन घर पर कार्य करती रहती है जिस कारण वह थक सी जाती है ऐसे मे आपका यह काम उन्हे बहुत सकूँ देगा और वह आपसे बहुत ज्यादा खुश रहेगी |
- गाना सुनाये - जरूरी नहीं की आप स्टार की तरह गाना गाए | जरूरी है आपकी पत्नी को आपके खुश करने का स्टाइल तो कभी कभार अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए चाहे आप बाथरूम सिंगर जैसा ही गाते ही उन्हे सुनाए | इस तरह से आप अपनी पत्नी का प्यार और बढ़िया रेस्पोंस पा सकते है |
- पत्नी की बातों को ध्यान दे - अधिकतर पुरुष अपनी पत्नी की बातो पर ध्यान नहीं देते या अनसुना कर देते है इस कारण आपकी पत्नी आपसे नाराज हो सकती है तो ऐसा आप बिल्कुल न करे और अपनी पत्नी वाइफ की बातों को इंपोर्टेन्स दे |
- लव Kiss - आप अपनी पत्नी को प्यार भरा Kiss करे यह Kiss आपके रिश्ते मे जादू का काम करेगा | लेकिन Kiss जैसा माहौल बनाकर ही करे मतलब अच्छा समय देख कर |
- खुद को स्टालिश बनाए - सभी महिलाओ के चाहत होती है कि उसका पति स्टाइलिश, ड्रेसिंग लूक, और रोमांटिक हो साथ ही घर व बाहर की जिम्मेदारिया बखूब निभाना जानता हो तो इस तरह से भी आप अपनी पत्नी को खुश रख सकते है
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे