12 ज्योतिर्लिंग के नाम और फोटो मंत्र विकीपीडिया

12 ज्योतिर्लिंग के नाम और फोटो मंत्र विकीपीडिया भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग है लेकिन क्या आपको पता है ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान मन्त्र
12 ज्योतिर्लिंग के नाम और फोटो मंत्र विकीपीडिया भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग है लेकिन क्या आपको पता है ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान मन्त्र अगर नहीं तो आज हम आपको 12 ज्योतिर्लिंग के फोटो नाम और स्थान मन्त्र इत्यादि की जानकारी दे रहे है

ज्योतिर्लिंग दर्शन क्या है ?

पुराणो मे कहा गया है की भगवान शिव की अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से आराधना करता है तो उस व्यक्ति की सारी मनोकामनाए पूरी हो जाती है | शिवलिंग पर जल चढ़ने से मात्र भगवान शिव प्र्शन्न होते है साथ ही उस व्यक्ति को भाग्यशाली माना जाता है जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाता है | शिवपुराण कथा मे 12 ज्योतिर्लिंग का जिक्र किया गया है
jyotirlinga name and photo

12 ज्योतिर्लिंग के नाम और फोटो विकिपीडिया

12 ज्योतिर्लिंग के नाम कुछ इस प्रकार है और 12 ज्योतिर्लिंग कहा कहा है सबके बारे में जानकारी दी गई है :
  • श्री सोमनाथ - यह शिवलिंग गुजरात के सौराष्ट्र में स्थापित है।
  • श्री शैल मल्लिकार्जुन - मद्रास में कृष्णा नदी के किनारे पर्वत पर स्थापित है श्री शैल मल्लिकार्जुन शिवलिंग।
  • श्री महाकाल - उज्जैन में स्थापित महाकालेश्वर शिवलिंग, जहां शिवजी ने दैत्यों का नाश किया था।
  • श्री ओंकारेश्वर ममलेश्वर - मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर में नर्मदा तट पर पर्वतराज विंध्य की कठोर तपस्या से खुश होकर वरदान देने यहां प्रकट हुए थे शिवजी। जहां ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थापित हो गया।
  • श्री नागेश्वर -गुजरात के दारूका वन के निकट स्थापित नागेश्वर ज्योतिर्लिंग।
  • श्री बैद्यनाथ - झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम में स्थापित शिवलिंग।
  • श्री भीमशंकर - महाराष्ट्र की भीमा नदी के किनारे स्थापित भीमशंकर ज्योतिर्लिंग।
  • श्री त्र्यंम्बकेश्वर - नासिक (महाराष्ट्र) से 25 किलोमीटर दूर त्र्यंम्बकेश्वर में स्थापित ज्योतिर्लिंग।
  • श्री घुष्मेश्वर - महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एलोरा गुफा के समीप वेसल गांव में स्थापित घुष्मेश्वर ज्योतिर्लिंग।
  • श्री केदारनाथ - हिमालय का दुर्गम केदारनाथ ज्योतिर्लिंग। उत्तराखंड में स्थित है
  • श्री विश्वनाथ - बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग।
  • श्री रामेश्वरम् ‌- त्रिचनापल्ली (मद्रास) समुद्र तट पर भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग।
यह पढ़े: