2g 3g 4जी 5जी का मतलब अर्थ क्या होता है

2g 3g 4जी 5जी का मतलब अर्थ क्या होता है 5g क्या है 3g क्या है 4g का मतलब क्या होता है 4जी क्या है2 जी 3 जी 4G का अर्थ क्या है 3G का फुल फॉर्म क्या
एक समय था जब हम 1G का प्रयोग करते थे और आज हम 4G प्रयोग कर रहे है | जब से 4G तकनीकी आया है मानो इन्टरनेट बदल चुका है | आज हम इन्टरनेट पर कुछ भी बहुत ही तेजी से सर्च कर सकते है और अगर आपको 4G धीमा लगता है तो भारतीयो के लिए खुशी की बात है क्योकि बहुत जल्द भारत मे 5G आने वाला है |

2g 3g 4g 5g kya hai

2g 3g 4जी 5जी का मतलब अर्थ क्या होता है ?

पहले तो आपको पता होना चाहिए जी का क्या मतलब है तो आपको बता दे जी का मतलब जेनरेशन से है और जब भी किसी फोन मे न्यू तकनीकी लाई जाती है तो उसे नेक्स्ट जेनेरेशन का स्मार्टफोन कहा जाता है
  • 1G का मतलब- 1G तकनीकी की शुरुवात सबसे पहले अमेरिका मे हुआ था और यह जो फोन था उसमे बैटरी लाइफ बहुत खराब होती थी साथ ही वाइस क्वालिटी भी बहुत खराब तरह की थी
  • 2G का मतलब - यह तकनीकी GSM पर आधारित है इसमे डिजिटल सिग्नल का इस्तेमाल किया जाता था | 2G की स्पीड 64 kbps थी | इसकी स्थापना फिनलैंड मे किया गया | इस फोन के फ्यूचर मे एसएमएस, कैमरा, और मेल इत्यादि सर्विस शामिल थी
  • 3G का मतलब इस तकनीकी मे बड़े गेस, बड़ी फाइले ट्रांसफर और Vidio call फ्यूचर आए साथ ही इन्हे स्मार्टफोन के नाम से जाना जाने लगा | इसमे न्यू डाटा प्लान को शामिल किया गया |
  • 4G तकनीकी मतलब समझे  4G तकनीकी आने से इंटरनेट स्पीड फास्ट हो गई जोकि 100 mbps की है लेकिन यह 3G से महगा है
  • 5G का मतलब इस तकनीकी के आने से हाई सिक्यूरिटी मिल सकती है साथ ही यह तकनीकी भविष्य की वायरलेस तकनीकी होगी और इसकी इंटरनेट स्पीड की कोई लिमिट नहीं होगी ऐसा माना जा रहा है |