आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे

aadhar card me janm tithi kaise badle अगर आपके आधारकार्ड में जन्मतिथि सही नहीं है तो जाने आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
aadhar card me janm tithi kaise badle : अगर आपके आधारकार्ड में जन्मतिथि सही नहीं है तो जाने आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ऐसे बहुत से लोग है जिनके आधार कार्ड में नाम पता या फिर जन्मतिथि में गलती हो जाती है और आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए ऑनलाइन जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर आपको पूरी जानकारी दी जायेगी
aadhar card me janm tithi kaise badle

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे

  • आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए सबसे पहले आपको आधारकार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है यहाँ क्लिक से जाए
  • अब आपको आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए change/update आप्शन का चुनाव करना है
  • अब आपको अपने राज्य का चुनाव करना है क्योकि आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आपके राज्य की वेबसाइट पर आपको ले जाया सके 
  • आपने जो मोबाइल नंबर दिया हुआ है उस पर एक OTP मेसेज आएगा। उसे पढ कर आपको उसे डालना है नीचे के बाक्स में। अब ये डालने के बाद आप उस वेबसाइट में Log-in हो जाओगे।
  • Log-in होने के बाद आपको Data update request को खोलना होगा। इसमें आपको जो भी चेंज करना है आप कर सकते हो। उसके बाद आपको कुछ दस्तावेज डालने है जो मांग रखें होंगे। इसके बाद आपको confirm के बटन को दबाना है। इसके बाद BPO Service Privider  वाले option पे क्लिक करना है। और इसके बाद आपको अपना change submit करना है।
  • उसके बाद आपको अपडेट स्टेट्स पर जाकर अपना आधार नंबर डालें। आपको एक सूचना मिलेगी की आपका रिक्वैस्ट ले लिया गया है। इसके बाद ऊपर से आप उस को साइन आउट कर सकते है। कुछ दिन बाद आप चेक कर सकते हैं की आपका आधार कार्ड नेम चेंज हुआ है या नहीं