एक हदीस के मुताबिक़ अल्लाह पाक के पुरे तीन हजार नाम है जिनमे से १ हजार नाम केवल अल्लाह जानता है और १ हजार नाम फरिसते ही केवल जानते है और १ हजार नाम वह है जो नबी ए करीम के जरिये और अन्य पैगम्बर के जरिये हम तक पहुचे है.
१ हजार अल्लाह के नाम का जिक्र है जो तौरेत में है ३००, जबूर में ३००, इंजील में ३०० है और 100 नाम कुरआन शरीफ में है लेकिन कुरान शरीफ में 99 नामो को सबसे अधिक जाना जाता है.