एंड्राइड क्या है Android किसने बनाया मतलब विकिपीडिया
एंड्राइड क्या है Android किसने बनाया मतलब विकिपीडिया Android का मतलब क्या होता है Android का हिंदी क्या होता है एंड्राइड का वर्तमान संस्करण कौन सा है
एंड्राइड क्या है ?
एंड्राइड दुनिया मे सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे आप मोबाइल फोन, टैबलेट आदि मे उपयोग करते है अब एंड्राइड को टीवी और कार मे भी उपयोग मे लिया जा रहा है वास्तव मे एंड्राइड लिनक्स कर्नेल पर आधारित और गूगल द्वारा डेवलप मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. एंड्राइड फोन को मुख्य रूप से टचस्क्रीन मोबाइल डिवाइसेस जैसे स्मार्टफोन टैबलेट के लिए डिजाइन किया गया है इसलिए यह सभी मॉडर्न डिवाइसेस मे पाया जाता है जैसे स्मार्टफोन मे, टैबलेट मे, टीवी, स्ट्रीमिंग बोक्सेस और अन्य पोर्टबल गैजटस पर एंड्राइड मिलता है एंड्राइड फोन बहुत अधिक कस्टामाइजेबल डिवाइस है, जिसे अपने पसंद और जरूरत के हिसाब से बदला जा सकता है | जैसे की आप खुद का वालपेपर थीम और लाँचर सेट कर सकते है जो आपके डिवाइस की इंटरफेस पूरी तरह से बदल देता है.
एंड्राइड एक व्यापक रूप से अपनाया गया ओपेन सोर्स प्रोजेक्ट है गूगल एंड्राइड प्लेटफार्म को सक्रिय रूप से डेवलेप करता है लेकिन उन हार्डवेयर मेन्यूफैक्चर्स और फोन यूजर के लिए इसका एक पार्ट मुफ्त मे देता है जो अपने डिवाइसेस मे एंड्राइड का उपयोग करना चाहते है गूगल केवल उन मेन्यूफैक्चर्स को चार्ज करता है जो ओएस के गूगल को भी इनस्टॉल करते है एंड्राइड के महत्वपूर्ण फ्यूचर्स नीचे दिए गए है
Android किसने बनाया विकिपीडिया ?
- आरम्भ मे, एंडी रूबिन ने अक्टूबर 2003 मे संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलीफोर्निया के पालो आल्टो मे एंड्राइड इनकॉर्पोरेशन की स्थापना की
- 17 अगस्त 2005 को Google ने एंड्राइड इनकॉर्पोरेशन का अधिग्रहण कर लिया और यह Google Incorporation की सहायक कम्पनी बन गई
- एंड्राइड इनकॉर्पोरेशन के प्रमुख कर्मचारी एंडी रूबिन, रिच मिनर, क्रिस व्हाइट और निक सियर्स है |
- मूल रूप से इसके उद्देश्य कैमरो को स्मार्ट रूप देना था लेकिन बाद मे कैमरे के लिए कम बाजार की वजह से इसे स्मार्टफोन मे इस्तेमाल कर लिया गया
- एंड्राइड, यह एंडी रुबन का उपनाम है क्योकि उन्हे रोबोर्ट से बहुत प्यार है |
- 2008 मे HTC ने पहला एंड्राइड मोबाइल लांच किया | कम्पनी स्थापना से अब तक एंड्राइड के कई वर्जन जारी हो चुके है और इन सभी का नाम किसी न किसी मीठी चीज पर आधारित रखा गया है.
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे