एनीमेशन क्या है करियर स्कोप इन इंडिया

एनीमेशन क्या है करियर कोर्स फ़ीस इंडिया एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया एनीमेशन स्कोप इन इंडिया एनीमेशन का अर्थ एनिमेशन के उपयोग

    हर किसी को अपने कॅरिअर की चिंता होती है ! और भला हो भी कयू नही ! जब इसे से हमारे जीवन की गाड़ी आगे बढ़ती है ! तो आज हम आपको बताने वाले है की कैसे एनीमेशन करियर चुन कर अपने सपने को लगाये पंख तो आगे जानते है एनीमेशन क्या है करियर कोर्स फ़ीस इंडिया

    animation

    एनीमेशन क्या है

    एनीमेशन अपने रचनात्‍मक और अच्‍छी कमाई वाले करियर के लिए बहुत तेजी से प्रचलित हो रहा है। छोटे पर्दे ने एनीमेशन का बखूबी प्रयोग किया है। टी.वी. पर दिखाए जाने वाले अधिकांश विज्ञापनों में एनीमेशन का सहारा लिया जा रहा है। इस लिहाज से इस क्षेत्र में अवसरों की भरमार है। एक सर्वेक्षण के मुताबित आगामी 3 से 4 साल में इस क्षेत्र में 60 हजार रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे
    एनीमेशन के लिए कंपनियाँ एनीमो, माया, 3 डी स्‍टूडियो मैक्‍स, एडोब आफ्टर इफेक्‍ट, टिकटैकटून, फ्लैश गिफ्ट एनीमेटर, यूलीड के साथ एडोब फोटो शॉप, इल्‍यूस्‍ट्रेटर, कोरल ड्रॉ में काम करती हैं। एनीमेटर को शुरुआती दौर में 8000 से 10 हजार रुपए तक का वेतन मिलता है, लेकिन कुछ ही वर्षों में यह अंक 40 हजार से 60 हजार रुपए का आँकड़ा छू लेता है एनीमेशन के कुछ प्रकार
    • Traditional animation
    • 2D Vector based animation
    • 3D computer animation
    • Motion graphics
    • Stop motion
    एनीमेशन के लिए कहाँ लें प्रशिक्षण
    • एप्‍टेक यूनिवर्सिटी के अंतर्गत एरिना मल्‍टीमीडिया
    • माया इंस्‍टीट्यूट के अंतर्गत माक अकादमी
    • बिरला इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नालॉजी, जयपुर
    • फिल्‍म एंड टेलीविजन इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
    • सी-डाक मल्‍टी लोकेशन, ए-34 इंडस्‍ट्रियल एरिया, फेस-8, एसएएस नगर, मोहाली
    • सेंटर फॉर डिपार्टमेंट ऑफ इमेजिंग टेक्‍नालॉजी, चित्रांजलि स्‍टूडियो, तिरुवेल्‍लम, तिरुअनंतपुरम
    • हीट एनीमेशन एकेडमी, 7 ए रोड, 12 बंजारा हिल्‍स, हैदराबाद और मुंबई
    • आईआईटी गुवाहाटी, मुंबई
    • नेशनल स्‍कूल ऑफ डिजाइन सेंटर, पलाडी, अहमदाबाद

    एनीमेशन स्कोप इन इंडिया

    एनीमेशन बनाने की अगर आपको अच्छी जानकारी है तो आप इन सब छेत्रो मे रोजगार पा सकते है
    • मीडिया
    • विडिओ मेकर
    अगर आप चाहे तो आप अपनी खुद की एक वेबसाईट भी बनाकर एनीमेशन द्वारा मोटी कमाई कर सकते है ! और ऐसा करके इंटरनेट पर बहूत लोग अच्छा पैसा कमाई कर रहे है 

    एनीमेशन बनाने के लिए आपको Photoshop की जानकारी होनी चहिये ! अगर आपको Photoshop नही आती है तो आप पहले Photoshop सीखे क्योंकि Photoshop का एक course होता है और animation का भी एक अपना course होता है !
    तो आप यह सब सीखकर एक अच्छे animator बन सकते है 

    एनीमेशन से अगर आप घर बैठे पैसे कमाने की सोच रहे है तो यह एक बढिया विकल्प है क्योंकि ऐसी बहूत सारी वेबसाइट है जो animation बनाकर अच्छा पैसा कमाई कर रही है ! तो आप भी एक animation website बनाकर घर बैठे पैसे कमाई कर सकते है

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel