भारतीय संविधान के प्रमुख अनुच्छेद के बारे में जानकारी

    anuched 370 ki jankari संविधान सभा ने सन 1949 मे मे संविधान पारित किया था जिसमे 395 अनुच्छेद और 25 खंड थे लेकिन समय के साथ यह अनुच्छेद बढ़ते जुडते गए और आज के समय मे 444 अनुच्छेद और 25 खंड है आगे जाने भारतीय संविधान के प्रमुख अनुच्छेद के  बारे में जानकारी

    anuched 370 ki jankari

    भारतीय संविधान के प्रमुख अनुच्छेद

    • अनुच्छेद 1 - भारत राज्यो का के संघ होगा
    • अनुच्छेद 2 - संसद को नए राज्य को स्थापित या उन्हे स्वीकार करने की अनुमति देता है
    • अनुच्छेद 3 - नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन"  के बारे मे कहा गया है
    • अनुच्छेद - 5-11 किस अनुच्छेद मे "नागरिता से संबन्धित प्रवाधान है
    • अनुच्छेद 14 - 18 समानता का अधिकार 5 अनुच्छेदो द्वारा प्रदान किया गया है
    • अनुच्छेद 12 - 35  नागरिकों को मौलिक अधिकार प्राप्त है"
    • अनुच्छेद 14 - विधि के समक्ष समानता

    अनुच्छेद 370 की जानकारी

    • जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा प्राप्त है
    • अनुच्छेद 15 - धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध
    • अनुच्छेद 16 लोक नियोजन में अवसर की समानता : नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को कौन सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है
    • अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत
    • अनुच्छेद - 18 उपाधियों का अंत
    • अनुच्छेद - 19 स्वतन्त्रता का अधिकारः नागरिकों को बोलने और अभिव्यक्त करने की आजादी है, बिना हथियारों के और शांतिपूर्वक जमा होन का अधिकार है, एसोसिएशन या यूनियन बनाने का अधिकार है, भारत के किसी भी हिस्से में बिना किसी रोक–टोक के घूमने का अधिकार है, भारत के किसी भी हिस्से में रहने या बसने का अधिकार है, किसी भी व्यापार, कारोबार या पेशे के अपनाने का अधिकार है
    • अनुच्छेद 21 जीवन और व्यक्तिगत आजादी का संरक्षण
    • अनुच्छेद 21 क शिक्षा का अधिकारः 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार। कई इलाकों में, अभिभावक मुफ्त शिक्षा के अधिकार के बारे में नहीं जानते, इस वजह से अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते
    • अनुच्छेद - 25 - 28 धर्म की स्वतंत्रता का अधिकारः नागरिकों को किसी भी धर्म को अपनाने या प्रचार करने का अधिकार है
    • अनुच्छेद 60 राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण
    • अनुच्छेद 66 उप राष्ट्रपति का निर्वाचन
    • अनुच्छेद 69 उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण
    • अनुच्छेद - 72 राष्ट्रपति की किसी दोषी की सजा को निलंबित करने, माफ करने या उसकी अवधि कम करने की शक्त

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel