एटीएम क्या होता है से पैसे कैसे निकाले आसान तरीका हिंदी में
एटीएम क्या होता है से पैसे कैसे निकाले आसान तरीका हिंदी में
atm se paise kaise nikale in hindi atm se paise kaise nikaalte hain atm se paise kaise nikale jate hain एटीएम से पैसा निकालने का तरीका इन हिंदी
atm se paise kaise nikale in hindi एटीएम पैसे निकालने की मशीन होती है जहा से कोई भी व्यक्ति जिसके पास एटीएम कार्ड हो वह आसानी से अपने बैंक खाते में रखे हुए रूपए इस एटीएम मशीन के माध्यम से आसानी से निकाल सकता है आगे जाने एटीएम क्या होता है से पैसे कैसे निकाले आसान तरीका हिंदी में ? एटीएम कैसे चलाएं ?
एटीएम कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है ! एटीएम कार्ड का एक Secret PIN नम्बर होता है ! PIN नम्बर किसी को नही बताया जाता है मतलब इसे गोपनीय रखखा जाता है ! और हम एटीएम कार्ड और पिन नम्बर के द्वारा एटीएम मशीन से कही भी और कभी 24*7 पैसे निकाल सकते है ! आज के समय मे लगभग 85% लोगों के पास एटीएम कार्ड है ! अब लोग पुराने ज़माने की तरह पैसे पर्स ( wallet ) मे नही रखते है क्योंकि उन्हे जब भी पैसों की ज़रूरत होती है एटीएम से पैसे निकाल लेटे है है ! अगर आपको खरीदारी करनी है तब भी आप एटीएम का प्रयोग कर सकते है एटीएम कार्ड कई टाइप के होते है जैसे Master Card, Maestro Card, Rupay Card
एटीएम से पैसे कैसे निकाले इन हिंदी
अगर आप एटीएम से पैसा निकालें की सोच रहे है लें एटीएम से पैसा कैसे निकालना है सीखना है तो आगे पढ़े और विडिओ को पूरा देखे
सबसे पहले एटीएम मशीन पर जाए अब आपके पास जो एटीएम कार्ड है उसे एटीएम मशीन मे जो slot ( खांचा ) होता है उसमे इन्सर्ट करदे और तुरंत कार्ड निकाल ले
कार्ड इन्सर्ट करते ही आपको एटीएम मशीन पर लिखा हुआ दिखेगा भाषा तो आप अपनी मनचाही भाषा Hindi/English का चुनाव करे फिर अपने एटीएम का पिन नंबर इंटर करे
अब आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर ऑप्शन दिखाई दें रहे होंगे तो आप बैंकिंग का चुनाव कर दें
अब आपके सामने बहूत से ऑप्शन होंगे लेकिन आपको Cash Withdrawal पर क्लिक करना है !
अब आपका बैंक एकाउंट जो है Current/Saving इन दोनो मे से एक का चुनाव करे
अब आप Amount enter करे आपको जितने पैसे निकालने है आपको जितने पैसे निकालने है वह रकम डालने के बाद yes पर क्लिक करे
Transaction को पूरा होने दें और अपनी रकम पैसा Collect करले !
अब एटीएम मशीन से आपके द्वारा निकाले गये पैसे की slip निकलेगी तो आप उसे ले लिजिए और last मे Clear पर क्लिक करदे !