अयोध्या राम मंदिर किसने तोडा इतिहास ?
बाबरी मस्जिद किसने तोड़ा तो आपको बता दे 1972 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे किशोर कुणाल ने दावा किया है अयोध्या मे राम मंदिर बाबर नहीं, औरंगजेब के शाशन काल मे तोड़ा गया था | ब्रिटिश काल की फाइलों, प्राचीन संस्कृत सामाग्री, खोदाई की समीक्षा व विदेशी प्रयटको का हवाला देते हुए उनकी लिखी पुस्तक अयोध्या रीविजीटेड मे यह दावा किया गया है |
पुस्तक मे बताया गया है संस्कृत, अँग्रेजी और फ्रांसीसी विदयवानों का अपनी पुस्तक मे उल्लेख करते हुए किशोर कुणाल ने यह साबित करने की कोशिश कि अयोध्या मे विवादित स्थल पर मंदिर मौजूद था | पुस्तक मे बताया है कि 1767 मे भारत आए आस्ट्रिया फादर के जोसेफ टीफेंथेलर ने भी अपनी पुस्तक मे इसका उल्लेख किया है | उन्होने ने बताया की औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनवाया था |
विदेशी लेखको ने बताया अयोध्या राम मंदिर किसने तोड़ा ?
- 1801 मे भारत आए अंग्रेज़ पर्यटक सी मेंटल ने भी औरंगजेब द्वारा मंदिर तोड़ मस्जिद बनवाने की बात लिखी है |
- 1841 मे बने एक गजेटियर मे भी औरंगजेब द्वारा मंदिर तोड़ने जाने का जिक्र है |
- 1631 मे हिंदुस्तान आए इटली के प्रयटक डिलेट ने जिक्र किया है कि उन्होने अयोध्या मे राम मंदिर देखा है |