बलवा धारा 147 क्या है के लिए दंड परिभाषा

बलवा क्या है के लिए दंड की परिभाषा बलवा धारा in hindi बलवा या धारा 147 है बलवा कानून मे अपराधी की सजा 2 साल जुर्माना दोनों हो सकता है, धारा 147
बलवा, धारा 147 in hindi  बलवा करना और बलवा करने के लिए क्या दण्ड मिल सकता है आज चर्चा का रहे है उससे पहले जानिए बलवा का मतलब - दंगा-फ़साद करना, उपद्रव मचाना, बग़ावत विप्लव, विद्रोह करना होता है | बलवा क्या है तो समझे बल और हिंसा का प्रयोग करना

बलवा धारा 147 क्या है के लिए दंड परिभाषा ?

बलवा करना जब कभी "विवि - विविरुद्ध या उसके किसी सदस्य द्वारा या उसके किसी सदस्य द्वारा ऐसे जमाव के सामान्य उद्देय को अग्रसर करने मे बल या हिंसा का प्रयोग किया जाता है |, तब ऐसे जमाव का हर सदस्य बलवा करने के अपराध का दोषी है
dhara 147


टिप्पड़ी - बल और हिंसा के प्रयोग से युक्त दंगा एक ऐसा कार्य है, जो किसी "विवि - विविरुद्ध जमाव 
या उसके किसी सदस्य द्वारा, ऐसे जमाव के सामन्य उद्देश्य को अग्रसर करने के लिए किया जाता है

आवश्यक तत्व - दंगा नामक अपराध निम्न तत्वो द्वारा संरचित होता है
  • यह कि, अभियुक्त जो पाँच या पाँच से अधिक थे, "विवि - विविरुद्ध जमाव संरचित किए थे |
  • यह कि, वे सब एक सामन्य उद्देश्य से अनुप्रमाणित थे |
  • यह कि उस "विवि - विविरुद्ध जमाव ने अथवा उसके किसी सदस्य ने उस उद्देश्य को अग्रसर करने के लिए बल या हिंसा का प्रयोग किया था |

बलवा करने के लिए दण्ड

जो कोई बलवा करने का दोषी होगा, वह दोनों मे से किसी भांति के कारवास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से दण्डित किया जाएगा
  • धारा 147 यानि बलवा करना, दंगे के अपराध के लिए दण्ड का प्रावधान प्रस्तुत करती है | यह ध्यान देने की बात है कि इस धारा के अंतर्गत दंगा अपराध करने के लिए विविविरुद्ध जमाव का वही सदस्य अकेला दण्डित नहीं हो सकता, जिसने जमाव के सामन्य उद्देश्य को अनुप्रमाणित करने के लिए बल या हिंसा का प्रयोग किया था, बल्कि उस जमाव के सभी सदस्य इस धारा के अंतर्गत दण्ड्निय है चाहे भले ही उन सभी ने स्वय बल या हिंसा का प्रयोग न किया हो |