बिजली की खोज कब कैसे किसने किया इन हिंदी

बिजली की खोज कब कैसे किसने किया : बिजली की खोज हमारे दैनिक जीवन में कितना उपयोगी है सभी जानते है लेकिन बिजली की खोज किसने किया क्या आप जानते है
बिजली की खोज कब कैसे किसने किया : बिजली की खोज हमारे दैनिक जीवन में कितना उपयोगी है सभी जानते है लेकिन बिजली की खोज किसने किया क्या आप जानते है 

दुनिया मे बिजली का प्रयोग होना एक सामान्य क्रिया हो हो गई है  आज के समय मे जीवन बिजली के बिना जीवन जीना मुश्किल सा हो गया है  क्या मोटर क्या हवाई जहाज क्या मोबाइल फोन क्या रेल सबमे बिजली का ही प्रयोग किया जाता है | बिजली के बारे मे आद्भूत तथ्य के बारे मे जानने के लिए यहा क्लिक करे
bijli ki khoj

इलेक्ट्रिसिटी एक ऊर्जा होती है जो प्रकृति मे पहले से मौजूद है तो आप यह नहीं कह सकते की बिजली का आविष्कार हुआ बल्कि आप इसे कह सकते है की बिजली की खोज हुई

बिजली शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के इलेक्ट्रान शब्द से हुई है 600 ईसा. वर्ष पूर्व ग्रीक के लोगो को पता था की अम्बर को कपड़े से रगड़ने पर उसमे कोई ऐसी शक्ति पैदा होती है जिसके कारण वह कागज के छोटे छोटे टुकड़ो को आकर्षित करने लगता है

बिजली की खोज कब कैसे किसने किया

बिजली की खोज : वास्तव मे बिजली की खोज का श्रेय Benjamin Franklin को दिया जाता है इसके बाद बहुत सारे Research के बाद 1930 मे तांबे के बर्तन पाए गए जोकि प्राचीन बैटरी बनाने के काम आते थे और इनका प्रयोग प्राचीन रोमन स्थानो पर रोशनी करने के लिया किया जाता था | ऐसा ही एक उपकरण बगदाद मे खुदाई करते समय मिला था | ऐसा माना जाता है वो लोग इसका इस्तेमाल बैटरी के लिए किया करते होंगे
  • 17वी स्टाब्दी तक बिजली के बारे मे बहुत सारी खोजे हुई जैसे की इलेक्ट्रिसिटी मे Positive और Negative करेंट Electrostatic Generator, और Insulators का वर्गिकरण किया गया
  • 1752 मे Ben Franklin ने एक पतंग, चाबी की मादा से शाबित किया की बादलो मे जो Lighting होती हैं वह और छोटी सी विधुत चिंगारी दोनों एक ही चीज है फिर 1800 मे Italian Physicist Alessandro Volta ने एक प्रयोग मे पाया की विशेष रासायनिक प्रतीक्रियाओ की मदद से हम इलेक्ट्रिसिटी बना सकते है और फिर उन्होने सन 1800 मे ही Voltaic Pile का आविष्कार किया जोकि आज कल की बैटरी होती है और यह लगातार इलेक्ट्रिसिटी पैदा कर सकती है
  • 1831 मे Micheal Faraday ने इलेक्ट्रिक डाइनेमो का आविष्कार किया फिर इस इलेक्ट्रिसिटी को टेक्नोलोजी के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा Micheal Faraday के इलेक्ट्रिसिटी डाइनेमो मे एक मैगनेट थी जो कॉपर वायर की  मे घूमती थी और थोड़ी मात्रा मे करेंट [ बिजली ] बनाती थी
  • इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी के क्षेत्र मे बहुत सारे प्रयोग किए गए और नई नई बिजली से चलने वाले उपकरण बनाए गए 
  • सन 1878 के करीब थॉमस एडिसन और उनके साथियो द्वरा फिलामेंट प्रकाश बल्ब का आविष्कार किया