बिजली की खोज कब कैसे किसने किया

बिजली की खोज कब कैसे किसने किया बिजली की खोज कब हुई भारत में बिजली का आविष्कार कब हुआ भारत में बिजली का इतिहास भारत में बिजली कब आई

    बिजली की खोज कब कैसे किसने किया  ? आज हम बात करने वाले है बिजली के अद्भुत तथ्य के बारे मे इससे पहले हमने आपको बताया था बिजली की खोज किसने की अगर आपने नहीं पढ़ी तो यहा क्लिक से पढे बिजली का हमारे जीवन मे क्या महत्व है आप भली भाति जानते होंगे पर क्या आपको बिजली से जुड़ी रोचक और अद्भुत तथ्यो के बारे मे पता है अगर नहीं तो चलिये जानते है बिजली की खोज कब कैसे किसने किया ?

    Electricity ki khoj kisne kiya

    बिजली की खोज कब कैसे किसने किया ?

    • थॉमस एडिसन ने 2 हजार से अधिक न्यू उत्पादो का आविष्कार किया जो हमारे घरो मे बिजली का उपयोग करने के लिए हमारे लिए आवश्यक है | जैसे स्विच, फ्यूज़ और मीटर आदि ||
    • आपको शायद पता ना हो लेकिन दुनिया मे 83% वायु प्रदूषण बिजली के उत्पादन और प्रयोग से होता है |
    • बिजली को उत्पन्न हवा पानी और जानवर की खाद से भी बनाई जाती है |
    • बिजली 30 हजार KM/S की गति से गतिमान होती है जो किसी भी चीज की गति से बहुत ज्यादा है | इसे आप ऐसे समझ सकते है - अगर आप अपने घर से एक तार द्वारा चाँद पर बल्ब लगा दे या दुनिया के आठ चक्कर लगा दे तो भी बल्ब के स्विच ऑन करते ही रोशनी देने लगेगा |
    • 2007 मे हवा ने दुनिया मे बिजली की 1.3 % का उत्पादन किया था |
    • आइसलैंड पहला और एकलौता देश है जहा बिजली के Renewal Source पर निर्भर रहती है |
    • एक Desktop कम्प्युटर 80 वाट पर आइडियल माना जाता है जबकि ओसत लैपटॉप 20 वाट पर आइडियल माना जाता है |
    • स्थिर बिजली एक एक चिंगारी 3 हजार वॉल्ट मापी गई है |
    • इलेक्ट्रिक ईल आत्मरक्षा और शिकार के लिए लगभग 5 सौ वोल्ट की मजबूत बिजली के झटके का उत्पादन कर सकती है | 
    • बिजली प्रयोग करने वाला पहला पल Brooklyn Bridge था जो न्यूयार्क मे स्थित है |
    • एक प्रकाश बल्ब मे ऊर्जा का केवल 10% प्रकाश बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है बाकी 90% ऊर्जा गर्मी पैदा करती है |
    • CFL बल्ब 80% कम ऊर्जा लेती है और 12 गुना ज्यादा चलती है |
    • गूगल दुनिया की ऊर्जा का लगभग 0.013 % ऊर्जा प्रयोग करता है और ऊर्जा इतनी है जिससे 2 हजार घरो मे बिजली आ सकती है |

    बिजली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

    आपने कभी सोचा है ? एक बिजली पर बैठे पक्षियों को बिजली का झटका क्यू नहीं लगता |

    ऐसा इसलिए है क्योकि एक पछी सिर्फ एक बिजली लाइन पर बैठता है जिसके कारण वह Safe होता है लेकिन अगर पछि ने अपने पैर या पंख से दूसरी लाइन को छु लिया तो पछी के शरीर के माध्यम से धारा प्रवाह करने लगती है इसका कारण बिजली का सर्किट बनना है जिससे पछी को बिजली का झटका लगता है|

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel