बिटकॉइन क्या है इन हिंदी Bitcoin Kya Hai Meaning in Hindi

बिटकॉइन क्या है इन हिंदी Bitcoin Kya Hai Meaning in Hindi बिटकॉइन के नुकसान बिटकॉइन कैसे खरीदें bitcoin kya chij hai भारत में बिटकॉइन कैसे खरीदें
बिटकॉइन क्या है इन हिंदी  Bitcoin Kya Hai Meaning in Hindi बिटकॉइन के नुकसान बिटकॉइन कैसे खरीदें Bitcoin kya chij hai भारत में बिटकॉइन कैसे खरीदें

बिटकॉइन का नाम आपने कही कही सुना ही होगा लेकिन बिटकॉइन क्या होता है? क्या आप जानते है अगर नहीं तो ऐसे में इस लेख में बताया जा रहा है बिटकॉइन क्या है इन हिंदी

बिटकॉइन क्या है इन हिंदी  Bitcoin Kya Hai Meaning in Hindi
बिटकॉइन क्या है इन हिंदी  Bitcoin Kya Hai Meaning in Hindi

बिटकॉइन क्या है इन हिंदी

बिटक्वाइन एक वर्चुवल/आभासी मुद्रा है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन/इलेक्ट्रानिक हस्तांतरण के लिए कर सकते है मतलब हम बिटक्वाइन को शारीरिक रूप मे प्रयोग नहीं कर सकते है | आप बिटक्वाइन का प्रयोग अपने ऑनलाइन होकर ही कर सकते है

बहुत से व्यापार आज के समय में बिटकॉइन के माध्यम से चल रहे है | बिटकॉइन के हर एक खरीद पर डिजिटल लॉगिन किया जाता है साथ ही हस्तांतरण लॉग की डिटेल्स भी तुरंत अपडेट होता है | जिससे हमे तुरंत मालूम हो जाता है कि कौन कितने बिटक्वाइन का मालिक है

भारत में बिटकॉइन कैसे खरीदें

भारत में बिटकॉइन आज एक समय में बहुत आसान प्रकिया है इसके लिए आपको पास कुछ डॉक्यूमेंट होना चाहिए उसके बाद आसानी से भारत में बिटकॉइन खरीदा जा सकता है
  • बिटकॉइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक से वेबसाइट पर जाए 
  • उसके बाद इस वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाये
  • अकाउंट बन्ने के बाद जो डॉक्यूमेंट बताया गया है
  • उस बिटकॉइन की वेबसाइट परअपलोड करें
  • अब आप बिटकॉइन अकाउंट में पैसे डिपोजिट करे और इन्ही पैसे से बिटकॉइन खरीदें

बिटकॉइन के लिए डॉक्यूमेंट क्या है 

अगर आप भारत में बिटकॉइन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना जरुरी है
इसके बाद ही बिटकॉइन खरीद या बेच सकते है. बिटकॉइन खरीदने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
  • वोटर आई कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक एकाउंट
  • फ़ोन नंबर

बिटकॉइन का भविष्य 2022

बिटक्वाइन का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है बिटक्वाइन का चलन सट्टाबाजो को बहुत पसंद आया क्योकि उन्हे Bitcoin से Paise kamane के रास्ते मिले | सट्टेबाज कम कीमत मे Bitcoin खरीद कर अधिक दामो मे बेच देते है | आज के समय मे बिटक्वाइन का प्रयोग कारोबार के लिए भी किया जा रहा है |
  • बिटक्वाइन का प्रयोग ऑनलाइन शॉपिंग मे कर सकते है
  • बिटक्वाइन का प्रयोग किसी से पैसे का लेन देन मे कर सकते है |
  • बिटक्वाइन का प्रयोग पैसे कमाने मे भी कर सकते है |
आज की तारीख मे 1 बिटकॉइन = 1136906.70 इंडियन रुपए मे है लेकिन यह बढ़ता रहता है. हाल ही मे हमने आपको 1 Bitcoin की कीमत बताई थी 7 लाख रुपए के बराबर लेकिन आज यह 4 लाख बढ़ चुका है | इससे आप अंदाजा लगा सकते है Bitcoin की कीमत कितनी तेजी से भाग रहा है

बिटकॉइन खरदीने के कई सारे तरीके है उदाहरण के तौर पर आपको बताए तो - बिटकॉइन को आप अपने लोकल करेंसी मे खरीद सकते है किसी सर्विस से या किसी चीज को बेचकर मतलब साफ है आपके द्वारा दिए गए समान के बदले आप बिटकॉइन ले सकते है. आज के समय मे Bitcoin जीता भी सकता है ऐसी कई एप्लिकेशन मौजूद है Bitcoin जितने का मौका दे रही है लेकिन ध्यान रहे है बिटकॉइन धोखाधड़ी से बचे.

READ MORE