बीएड के लिये योग्यता क्या है कोर्स की जानकारी bed course ki jankari

आप बीएड करने के बारे में सोच रहे है लेकिन बीएड के लिये योग्यता क्या है और बीएड कोर्स की जानकारी बी एड कोर्स करने के क्या फायदे है जानकारी
एक स्टूडेंट को बीएड कोर्स के बारे में पता होना चाहिए इसलिए आज हम बीएड के लिये योग्यता क्या है और कोर्स की कोर्स की जानकारी आपको बताने जा रहे है बीएड कोर्स शिक्षा के क्षेत्र मे टॉप कोर्स माना जाता है इस कोर्स को करने की उत्सुकता सभी स्टूडेंट की होती है . अगर आप टीचर बनने की चाह रखते है तो आपको बीएड कोर्स करना चाहिए इस तरह आप एक शिक्षक भी बन सकते है . बीएड के कोर्स को प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों महाविद्यालय से किया जा सकता है लेकिन आप उसी विद्यालय से बीएड कोर्स या स्टडी करे जिसे सरकारी मान्यता प्राप्त हो और फर्जी या जिसे मान्यता नहीं प्राप्त है उस विद्यालय से बचे

बीएड कोर्स क्या है की जानकारी

बीएड का full form बैचलर ऑफ एजुकेशन होता है बीएड शिक्षा से संबन्धित एक कोर्स है इस कोर्स मे शिक्षा से संबन्धित जानकारी प्राप्त होती है इस कोर्स को करने वाले को पूरी तरह से टीचर बनने के लिए ज्ञान प्राप्त हो जाता है 

b.ed karne ke liye kitne percentage

बीएड के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है जानकारी

स्नातक पास स्टूडेंट बी एड कोर्स कर सकते है स्नातक योग्यता होने के साथ ही 50 % अंको से पास होना जरूरी है फिर ही अप BEd करने के लिए एप्लाई कर सकते है |

एप्लिकेशन पूरा करने के बाद आपको exam देना होगा और जब आप exam pass कर लेते है तो आपको एक इंटरव्यू भी देना होता है | कुछ रूल्स भिन्न भिन्न हो सकते है और नामांकन मेघा सूची के आधार पर किया जाता है |

बी एड कोर्स करने के क्या फायदे है जानकारी

बी एड कोर्स टॉप लेवल का कोर्स है इसलिए इस कोर्स को करने के फायदे ही फायदे है इस कोर्स को करने वाला शिक्षक के रूप मे अपनी पहचान बना सकते है | इस कोर्स को करने से आपको बच्चो को पढ़ने के गुण से लेकर आपको अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो जाती है |

बी एड कोर्स कर टॉप प्राइवेट कॉलेज मे टीचर, सरकारी शिक्षक, केंद्रीय सरकारी शिक्षक बन सकते है |

BED करने की के लिए 10 इंडियन कॉलेज:
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई
  • एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ
  • कोल्हान यूनिवर्सिटी जमशेदपुर
  • रांची यूनिवर्सिटी रांची
  • पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी लुधियाना
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी वनारसी
  • दयानन्द विमेंस कालेज देहारादून
  • चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मरुत
  • कस्तुरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन न्यू दिल्ली
  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वोमेन न्यू दिल्ली