रेलवे ड्राइवर लोको पायलट कैसे बने बनने के लिए क्या करना चाहिए

रेलवे ड्राइवर बनने के लिए क्या करना चाहिए railway driver लोको पायलट kaise bane रेलवे ड्राइवर बनने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता

    रेलवे ड्राइवर जिसे लोको पायलट के नाम से भी जाना जाता है अक्सर लोगो को सवाल होता है लोको पायलट रेलवे ड्राइवर कैसे बने, रेलवे ड्राइवर बनने के लिए क्या करना चाहिए तो आज हम आपको बता रहे है कैसे बने लोको पायलट कैसे बने रेलवे ड्राइवर

    रेलवे ड्राइवर लोको पायलट कैसे बने बनने के लिए क्या करना चाहिए ?

    भारतीय रेलवे के नाम को भला कौन नहीं जानता और इस भारतीय रेलवे की ट्रेन जो ड्राइवर चलाते है उन्हे लोको पायलट कहा जाता है | पहले loco pilot को Train Driver के नाम से जाना जाता था | अब आपको पता है Loco Pilot क्या है और आगे जानिए लोको पायलट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है

    loco pilot kaise bane

    रेलवे ड्राइवर बनने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता

    • 10th पास + ITI 2 साल का कोर्स
    • 10th पास + डिप्लोमा 3 साल का कोर्स
    • रेलवे ड्राइवर बनने के लिए उम्र सीमा रेलवे ड्राइवर बनने के लिए उम्मीदार की उम्र 18 से 30 के बीच होनी चाहिए फिर ही आप इस परीक्षा को देकर रेलवे मे लोको पायलट बन सकते है 
    • रेलवे ड्राइवर बनने के लिए मेडिकल टेस्ट अगर आप लोको पायलट की तैयारी कर रहे है तो अपने आंखो की भी जांच करा ले क्योकि अक्सर इस परीक्षा को पास करने के बाद भी लोग मेडिकल टेस्ट की वजह से बाहर किए जाते है | जैसे - चश्मा लगाना
    • तो इस तरह से लिखत परीक्षा, Presence of Mind, और मेडिकल टेस्ट सभी को पास करके एक लोको पायलट बन सकते है | किसी प्रकार का सवाल हो पूछे |

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel