प्रेमी प्रेमिका की शादी सगाई रिश्ता तोड़ने रोकने के उपाय

प्रेमी प्रेमिका की शादी सगाई रिश्ता तोड़ने रोकने के उपाय अपनी प्रेमिका की शादी कैसे तुड़वाये अपनी शादी तोड़ने के उपाय इन हिंदी प्रेमी प्रेमिका को

    रिश्ता तोड़ने का उपाय, रिश्ता तोड़ने का मंत्र, शादी तुड़वाने के टोटके, शादी तोड़ने के उपाय, शादी तोड़ने के टोटके, शादी रोकने का टोटका, शादी रोकने के उपाय, शादी रोकने के टोटके, सगाई तोड़ने के उपाय
    जीवन मे कभी न कभी  लगभग सभी को कोई लड़की या लड़का पसंद आ जाता है | ऐसे मे इंसान पसंद आए हुए लड़के या लड़की से रिश्ता आगे बढ़ाने की सोचता है लेकिन रिश्ता आगे बढ्ने से पहले ही पता चल पाता है कि कि उसका तो पहले से ही कोई बॉयफ्रेंड है या उसकी कोई गर्लफ्रेंड है या फिर उसकी सगाई हो चुकी है | यह पल सबके लिए दुखदायक ही होता है | क्योकि जिसे आप चाहे वह किसी और की हो जाए यह आपको या किसी को अच्छा नहीं लगेगा

    shadi todne ka upay

    अगर आपके जीवन मे इस तरह की घटना हो रही है तो आपको दुखी या ना निराश होने की जरूरत नहीं है क्योकि आज हम आपको शादी या रिश्ता तोड़ने रोकने के उपाय तरीके बताने वाले है

    प्रेमी प्रेमिका की शादी सगाई रिश्ता तोड़ने रोकने के उपाय

    अगर आप किसी को सच्चे दिल से मुहब्बत करते है और उसका रिश्ता किसी और से हो रहा है तो आप शादी विवाह तोड़ने का काम कर सकते है लेकिन अपने स्वार्थ के मकसद से करना चाहते है तो ऐसा बिलकुल न करे |
    आपके जीवन मे कोई लड़की/लड़का है जिससे आप प्यार करते हो और रिश्ता सगाई तोड़ने के उपाय तरीके करना चाहते है | तो आपको अपने साथी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए | आपका प्यार पूरी तरह से सच्ची है मतलब आपको अपने आप पर पूरा भरोसा होना चाहिए | 

    अगर आप पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने साथी से प्यार का इजहार करेंगे तो आपकी साथी आपसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकती |  अगर आप खुद के प्रेमी प्रेमिका के रिश्ते को अगर आप तोड़ना चाहते है तो क्यू आप इस रिश्ते को तोड़ना चाहते है इस बात को आपको जानकारी होनी चाहिए | जब आपको सही कारण मिले तब ही आपको प्रेमी या प्रेमिका का रिश्ता तोड़े रोके या उपाय करे
    • रिश्ता सगाई तोड़वाने के कारण - अगर आप किसी से बहुत ही ज्यादा प्यार करते है और उसके बगैर नहीं रह सकते और जिसे आप चाहते है उसकी शादी किसी और से हो जाए ऐसा आप नहीं देख सकते है | तो आप रिश्ते तोड़ने रोकने के उपाय कर सकते है
    • रिश्ता तोड़ने के उपाय सही समय पर ही करना चाहिए नहीं तो रिश्ता तोड़वाना मुश्किल सा हो जाता है और सफलता नहीं मिलती | अगर आपकी प्रेमिका की शादी किसी से फिक्स हो चुकी है तो इन उपायो को करे आपको फायदा होगा
    • प्रेमी-प्रेमिका की शादी/सगाई रोकने का उपाय/टोटके मंत्र पत्थर की चौकी या शिला को आसान के रूप में प्रयोग करते हुए टोटका करने से साधक स्वयम शारीरिक कष्ट, रोग एवम पीड़ा को भोगता है
    • टोटका प्रयोग के समय किसी भी प्रकार के पत्तों के आसान का प्रयोग नहीं करना चाहिए! ऐसा आसान वर्जित मन गया है! इस पर बैठ कर टोटका करने से भ्रम,विशिप्तता एवम उचाट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है
    • कपडे या बांस के आसान पर बैठकर टोटका करने के रोग,अशांति और दरिद्रता की प्राप्ति होती है! अतः इस पर बैठ कर कभी भी टोटका नहीं करना चाहिए
    • तिनकों के आसान पर बैठकर टोटका करने से साधक का धन और कीर्ति नष्ट हो जाती है

    शादी तोड़ने का तांत्रिक टोटका और यन्त्र--- 

    लोबान जलाकर इस मंत्र की एक माला जपें **ॐ श्री हिं चुंडामनियाये सः ऋद्धि सिद्धि पिशाचिनी रुपाये स्वः** तत्पश्चात काले रंग के कपडे का एक पुतला बनाये और उस पुतले के सर,दोनों हाथ और दोनों पैरों पर एक एक सुई से छेद कर देवे और इस मंत्र को पढ़ पढ़कर उस पुतले पर फूंक मारें! इसके बाद इस पुतले को आप उस व्यक्ति के घर के भर गाड़ दे या उस व्यक्ति के घर के मुख्यद्वार के सामने रख देवे और घर आने से पूर्व आप उस व्यक्ति से घर के चारों तरफ ३ चक्कर निकाले और *ॐ श्री हिं चुंडामनियाये सः ऋद्धि सिद्धि पिशाचिनी रुपाये स्वः*  मंत्र का जप करते हुए अपने घर वापिस आ जाये! सिद्धि के संपन्न होने पर मात्रा ११ दिनों में उस व्यक्ति की शादी स्वतः ही टूट जाएगी और ये सिद्धि पूरी तरह से गोपनीय बनी रहेगी लेकिन यदि आप इस टोटके को किसी को नुसकान या क्षति पहुचने के उद्देश्य से करेंगे तो ये टोटका आपके लिए प्राणघातक सिद्ध होगा अतः आपके यही अनुरोध है की आप हमारे द्वारा दिए गए किसी भी टोटके या यन्त्र का दुरूपयोग न करे क्योंकि हमारा उद्देश्य समाज में रह कर आप सभी ज़रूरतमंद लोगों तक इन टोटकों या उपायों को पहुचाना है |

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel