लैपटॉप कम्प्यूटर को टीवी से कैसे कनेक्ट करे

laptop ko tv se connect kaise karen लैपटॉप कम्प्यूटर को टीवी से कनेक्ट करने का तरीका क्या हैhow to connect laptop to tv how to connect laptop to tv h
laptop ko tv se connect kaise karen लैपटॉप कंप्यूटर को टीवी करना बहूत ही आसान है लेकिन जानकारी न होने से इसे बहूत लोग कनेक्ट नही कर पाते है आगे जाने  लैपटॉप कम्प्यूटर को टीवी से कैसे कनेक्ट करे.  लैपटॉप कम्प्यूटर को टीवी से कनेक्ट करने के तीन तरीके है
  • एचडीएमआई
  • विजीए पोर्ट
  • वायरलेस कनेक्शन

laptop ko tv se connect kaise karen

विजीए पोर्ट से लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने का तरीका

यह एक पुराना तरीका है लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने के लिए जिससे एक डिवाइस दुसरे डिवाइस कनेक्ट  किया जाता है किया जा सकता है विजीए पोर्ट का प्रयोग आप तब करे जब आप कोई पुराने मॉडल टीवी
को लैपटॉप से जोड़ना चाहते हो क्योंकि ऐसे टीवी में एचडीएमआई पोर्ट नहीं होता है
  • विजीए केबल के एक हिस्से को टीवी में और दूसरे हिस्से को लैपटॉप से कनेक्ट करके स्क्रू से कस दें विजीए केबल मे केवल विडिओ का आउटपुट होता है
  • इसलिए ऑडियो के लिए हेडफ़ोन की इनपुट मे लगाए और दूसरा इंड टीवी के ऑडियो जेक मे लगाए
  • एचडीएमआई पोर्ट की तरह लैपटॉप विजीए केबल से भी आटोमेटिक सेटिंग कर लेता है और अगर नही करे तो आप ऊपर वाली प्रोसेस से कंट्रोल  मे जाकर सेट्टिंग कर सकते है

एचडीएमआई केबल से लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने का तरीका

  • एचडीएमआई केबल के ज़रिए लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करना एक आसान तरीका है और यह आपके लिए काफी किफायती है क्योंकि यह केबल बाजार मे सस्ते मे मिल जाती है
  • इसकी पिक्चर और साउंड क्वालिटी Hd होती है
  • लैपटॉप से एचडीएमआई केबल को कनेक्ट करे और फ़िर टीवी से
  • कनेक्ट करते समय लैपटॉप को चालू ही रहने दें और टीवी को सही एचडीएमआई चैनल पर सेट करे लैपटॉप ऑटोमेटिक एचडीएमआई सेटिंग डिटेक्ट कर लेता है
  • अगर किसी कारण लैपटॉप सेटिंग ना करे तो यह  करे Control panel> display> एडजस्ट रिसलूशन टैब में जाकर टीवी सेलेक्ट कर