किसी से ब्रेकअप कैसे करें इन हिंदी जानकरी

किसी से ब्रेकअप कैसे करें इन हिंदी जानकरी ब्रेकअप के बाद क्या करना चाहिए ब्रेकअप कैसे किया जाता है ब्रेकअप करने का सही तरीका हिंदी में
किसी से ब्रेकअप कैसे करें इन हिंदी जानकरी क्या आपको पता ब्रेकअप का सही समय क्या है या फिर ब्रेकअप कैसे करे ? अगर आपको लगता है आपका साथी आपसे धोखा कर रहा है तो सही समय पर ब्रेकअप करना ही उचित होगा. हर रिश्ते में कोई ना कोई नया मोड़ आता है. कभी रिश्ता सालों चल जाता है तो कभी कुछ ही पल में खत्म हो जाता है. कुछ रिश्ते जिंदगी भर के लिए शादी के डोर में बंध जाते है तो कुछ रिश्ते चंद लम्हों में ही बिखर जाते है. ऐसा ही एक रिश्ता है प्यार का. प्यार होने पर जिंदगी खुशहाल बन जाती है. जिसे हम चाहते है, अगर वो हमें हकीकत में मिल जाए तो यह एक सपने के सच होने जैसा है. लेकिन कई बार ना चाहते हुए भी रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है और वो समय होता है ब्रेकअप का
आप अपने रिश्ते को सही सलामत रखने के लिए हर संभव कोशिश करते है फिर भी आप अपने रिश्ते को नहीं बचा पाते है या आप एक रिश्ते से थक चुके होते है और उम्मीद की कोई किरण आपको नजर नहीं आती है. ऐसे में ब्रेकअप करने का टाइम आही जाता है |

Breakup karne ka tarika

अपने साथी से रिश्ता तोड़ना आसान बात नहीं है. जिसे आप अपनी जिंदगी बनाना चाहते थे, आज उसी का साथ छोड़ना दिल पर पत्थर रखने जैसा है. लेकिन कई बार ऐसा करना जरुरी और मज़बूरी बन जाता है. जिस रिश्ते में सिर्फ दुःख ही दुःख हो उसे बनाये रखना गलत है, ऐसे में उससे आजाद होना ही सही है. आईये जानते है ब्रेकअप का सही समय क्या है |

किसी से ब्रेकअप कैसे करें इन हिंदी जानकरी

अगर किसी वजह से पार्टनर से नहीं बन रही तो ब्रेकअप करना ही सही रास्ता है ऐसे में जाने किसी से ब्रेकअप कैसे करें इन हिंदी जानकरी
  • हिंसापूर्ण रिश्ता में ब्रेकअप करना है सही एक ऐसा रिश्ता जिसमे हिंसा भरी हो अर्थात आप उस रिश्ते में मेंटली टॉर्चर हो रहे है और कई बार नौबत हाथापाई पर आ जाती है तो ऐसे रिश्ते को खत्म करने का समय आ चूका है. वो रिश्ता ही क्या जो आपको दिल का सुकून ना दे, इससे अच्छा है आप ऐसे रिश्ते को खत्म कर दे.
  • बेवफाई या धोखेबाजी के रिश्ते से बढ़िया है ब्रेकअप जब आपका साथी आपके साथ बेवफाई करे या आपको धोखा दे और इसके बारे में आपको पता चल गया है तो अच्छा होगा आप उससे ब्रेकअप कर ले. जिस रिश्ते में भरोसा और ईमानदारी ना हो उस रिश्ते को बनाए रखना सबसे बड़ी मुर्खता है |
  • दिलचस्पी ना होना पर ब्रेकअप करना कई बार आप रिश्ते से उब जाते है या आपको आपके साथी में कोई दिलचस्पी नहीं होती तो ऐसे में भी उबाऊ रिश्ते को रखने का कोई मतलब नहीं है. रिश्ता दिलों का मेल होता है और जहां दिल मिलना बंध हो जाए वहां से चले जाना ही सही होता है. 4. Relation पहले जैसा नहीं रहा समय के साथ अगर आपका Relation पहले जैसा नहीं रहा है और आप मज़बूरी में उसे झेल रहे है तो भी ब्रेकअप कर देना सही है. आपका रिश्ता पहले जैसा सुखद नहीं रहा, तो आप साथी से बात करके ब्रेकअप कर सकते है. 
  • रिश्तों में अनबन होना अगर आप और आपके साथी के बीच तनाव है और आये दिन झगड़े होते रहते है तो अच्छा होगा की आप ऐसे रिश्ते को खत्म कर दे. रिश्ते सुखी पल साथ जीने के लिए होते है ना की अनबन और झगड़ों के लिए, इसलिए अच्छा होगा की आप ब्रेकअप कर दे. 6. पहचान का खोना कई बार आप किसी ऐसे रिश्ते में होते है जहां आप अपनी ही पहचान खोने लगती है. आपको लगता ही नहीं है की आप एक रिश्ते में है और वहां आपकी इज्जत है, ऐसे में अच्छा होगा की आप ब्रेकअप कर दे. 
  • बातें छुपाने लगे तो ब्रेकअप अगर आपका साथी आपसे बातें छुपाने लगे और आपके बीच में Sharing कम होने लगे तो मान लो ब्रेकअप का टाइम आ गया है. 8. प्यार का इजहार किये हुए काफी टाइम हो गया अगर आपको एक दुसरे से I Love You बोले काफी टाइम हो गया है और अब पहले जैसा प्यार ही नहीं रहा तो ऐसे में ब्रेकअप कर देना सही है. 
  • शारीरिक संबध बनाये काफी टाइम हो गया हो अगर आप दोनों के बीच शारीरिक संबध बने काफी वक्त हो गया है तो भी यह रिश्ता टूटने की निशानी है. हालाँकि अगर आप प्यार में है और आपने शारीरक संबध को शादी के बाद करने का वादा किया है तो अलग बात है, लेकिन फिर भी शारीरिक संबध रिश्ते को मजबूत बनाता है, अगर आपका साथी इस बात से सहमत है तो. 10. Understanding का ना होना अगर आपके बीच आपसी समझ की कमी है और आप एक दुसरे को अच्छे से नहीं समझ पा रहे है तो भी ब्रेकअप का टाइम आ गया है. रिश्ते समझ और प्यार पर टिके होते है और जहां रिश्तों में Understanding की कमी आ जाए वहां से दूर जाना ही ठीक है. 
  • आपका प्रयोग गलत काम में करना अगर आपको लग रहा है की आपका साथी आपके पैसो पर एश कर रहा है या आपको सिर्फ अपने काम के लिए Use कर रहा है तो ऐसे में आप उससे ब्रेकअप कर ले. वरना आपको बर्बाद होते टाइम नहीं लगेगा
  • बुरे वक्त में साथ ना होना अगर आपका साथी आपके अच्छे वक्त में आपके साथ हो और बुरे वक्त में बहाना बनाये या नाटक करें तो समझ जाना ब्रेकअप का सही वक्त आ गया है. जो इंसान दुःख में साथ ना दे वो रिश्ता निभाने के लायक नहीं होता है, क्योंकि बुरे वक्त में ही सच्चे प्यार का पता चलता है
  • यह सारे तरीके ब्रेकअप के सही समय को बताते है. कई बार हम रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश करते है, लेकिन उसे नहीं बचा सकते है ऐसे में रिश्ते का खत्म होना तय है. आर्थिक स्थिति, परिवार में कलेश, नौकरी आदि के बीच में भी प्यार रहता है और इन मुश्किलों में भी अगर आपका साथी आपके साथ है तो वही सच्चा प्यार है.