सीएए एनआरसी का मतलब क्या है अर्थ इन हिंदी

caa full form in hindi सीएए एनआरसी का मतलब क्या है अर्थ इन हिंदी सीएए एनआरसी के लिए दस्तावेज क्या है नागरिकता कानून क्या है Nrc बिल क्या ह
caa full form in hindi सीएए का फुल फ़ार्म सिटीजेन एमेंडमेंट एक्ट होता है हिंदी में नागरिकता संशोधन कानून होता है और एनआरसी का फुल फ़ार्म नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजेन और हिंदी में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर होता है आगे जाने सीएए एनआरसी का मतलब क्या है अर्थ इन हिंदी.
आप इतना तो जानते ही होंगे पुरे देश में सीएए एनआरसी को लेकर धरने प्रदर्शन हो रहे लेकिन क्यों आखिर नागरिकता संसोधन कानून में ऐसा क्या है जो इतना बवाल मचा हुआ है चलिए जानते है पहले नागरिकता संसोधन कानून क्या है ?

caa full form in hindi

सीएए का मतलब क्या है ?

सीएए यानी नागरिकता संसोधन कानून से लोगो को नागरिकता देनें का प्रावधान बनाया गया इस कानून के तहत कवल गैरमुस्लिम  को नागरिकता मिलेगी इसमें शामिल है हिन्दू, पारसी, जैन, क्रिश्चन, बोध लेकिन मुस्लिम को जो अन्य देश से भारत में रहने के लिए आयेंगे उन्हें नागरिकता नहीं दी जाएगी बाकी मजहब के मानने वाले को नागरिकता दे दी जायेगी लेकिन मुस्लिम समुदाय इसलिए सीएए एनआरसी के खिलाफ है क्योकि ऐसे कई मामले देखने को मिले असम के एनआरसी आने के बाद की भारत के नागरिक होने के बावजूद उन्हें देश की नागरिकता से बाहर कर दिया गया. नागरिकता साबित करने के पुराने कागज़ की ज़रूरत पड़ती है आधार कार्ड, वोटर आईडी इत्यादि दस्तावेज मान्य नहीं है और नागरिकता साबित करने में मुस्लिम समुदाय को दिक्कत अगर हुई तो समझो उन्हें देश का नागरिकता खोना पडेगा लेकिन अगर किसी अन्य धर्म का पाए जाने पर उन्हें नागरिकता दे दी जायेगी शर्ते उन्हें बताना होगा की हम पाकिस्तानी है बांग्लादेशी है. मतलब गैरमुस्लिम को भी नागरिकता लेने के लिए अन्य देश में जुल्म हुआ इसलिए भारत आये बताना होगा इसलिए कुछ गैरमुस्लिम भी इस कानून के खिलाफ है.

सीएए एनआरसी के लिए दस्तावेज

  • जन्म का विवरण
  • जन्म का विवरण मतलब जन्म स्थान, जन्म का महीना , जन्म का स्थान इत्यादि
  • जन्म प्रमाणपत्र नहीं होने पर माता पिता के जन्म प्रमाणपत्र दिया जा सकता है
  • मतलब जन्म तिथि जन्म स्थान के दस्तावेज होने पर आप अपनी नागरिकता साबित कर सकते है
  • वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार, लाइसेंस, बीमा के पेपर, जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट्स, जमीन और घर से संबंधित दस्तावजे नागरिकता साबित के लिए मान्य नहीं है
  • अगर आपका नाम सीएए एनआरसी में नहीं आया तो आपको डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा और आपकी पूरी संपत्ति पर सरकारी कब्जा हो जाएगा.