कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या है | computer full form in hindi | खोज अविष्कार

कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या है computer full form in hindi | खोज अविष्कार आधुनिक कंप्यूटर की खोज किसने की कंप्यूटर का आविष्कार कब और किसने किया था
computer full form in hindi: आप कंप्यूटर का प्रयोग इन्टरनेट चलाने मूवी देखने और अन्य कार्यो के लिए करते है लेकिन computer full form क्या होता है क्या आप जानते है आगे जाने कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या है कंप्अविष्कार किसने किया इत्यादि. computer का full form Commonly Operation Machine Particularly Used For Technical Educational Research होता है.
computer full form in hindi


कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया

कंप्कीयूटर का आविष्कार  “चार्ल्स बबेज” ने किया था । कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग उपकरण है जो की हमारे द्वारा दिए गए डाटा को इनपुट के रूप में लेता है फिर उस डाटा को सुरक्षित करके उसे प्रोसेस में लेकर करके हमे आउटपूट के रूप में रिजल्ट देता है

आज के समय में हर जगह कंप्यूटर का प्रयोग बढ़ता जा रहा है फिर चाहे वो स्कूल हो या हॉस्पिटल या फिर दफ्तर इसका कारण यह है की कंप्यूटर बहुत हीं तेजी से काम करता है जिसके कारण हम अपना ज्यादा से ज्यादा समय बचत कर सकते है।

कम्प्युटर के पार्ट कौन से है

  • Monitor
  • Keyboard and Mouse
  • RAM
  • Processor
  • Hard-disk
  • Motherboard
  • Cabinet
आज का युग डिजिटल युग है इस युग कम्प्युटर और मोबाइल का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है लेकिन आप और हम जिस कम्प्युटर और मोबाइल का प्रयोग करते है उसके फायदे और नुकसान दोनों है तो आज हम कम्प्युटर के क्या फायदे है और क्या नुकसान है चर्चा करेंगे | आज कम्प्युटर और इंटरनेट के प्रयोग से हमारे सभी काम बहुत आसानी से हो जाते है आज हम घर बैठे शॉपिंग कर सकते है और तो और घर से हजारो मिल दूर बैठे अपने सगे सम्बन्धी से देख कर बातचीत भी लेकिन इसके कुछ लाभ और हानी भी है | आइये जाने

कम्प्युटर के फायदे और नुकसान

  • पुराने जमाने मे लोगो के लिए किताबे ही एक मात्र ऐसा साधन था जिससे वह शिक्षा के क्षेत्र मे जानकारी प्राप्त कर सकते थे लेकिन आज कम्प्युटर और इंटरनेट के प्रयोग से कोई भी जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते है | कहते है इंटरनेट पर भगवान ही केवल नहीं मिलते है बाकी सब मिलता है | मानो या मानो लेकिन यह सच है इंटरनेट की दुनिया बहुत बड़ी है यह किसी ज्ञान के खजाने से कम नहीं | यह जानकारी भी आप किसी न किसी कम्प्युटर से पढ़ रहे है |
  • आज के समय मे अधिकतर ऑफिस के कार्य कम्प्युटर से ही किये जा रहे है |
  • अगर आपको कही यात्रा करना है तो आप हवाई जहाज से लेकर ट्रेन तक की यात्रा की टिकट आप कम्प्युटर और इंटरनेट के प्रयोग से घर बैठे प्राप्त कर सकते है |
  • कम्प्युटर के आने से चिकित्सा के क्षेत्र मे बहुत सफलता मिली है आज कई तरह के टेस्ट कम्प्युटरीकृत सिस्टम से किए जाते है | बड़े से बड़े ऑपरेशन को भी इस तरह से अंजाम दिया जा रहा है |
  • कम्प्युटर की मदद से आज मोबाइल भी बनाया जा रहा है | मोबाइल को मिनी कम्प्युटर के नाम से भी जाना जाता है |
  • टाइम पास का साधन भी है कम्प्युटर, जैसे - गेम खेलना,  मूवी देखना, गाने सुनना इत्यादि काम एक कम्प्युटर से बहुत आसानी से किया जा सकता है |
  • आज कम्प्युटर की मदद से कोई भी डिजाइन, नक्शा, बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है | कम्प्युटर के आने से पेपर यानि कागज की बचत हो रही है |
  • घर बैठे ऑनलाइन kg 1 से लेकर phd तक की जानकारी ले सकते है
  • आपका कोई बिजनेस है तो आप इंटरनेट के जरिये आप अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते है
  • बिना कोई पैसा खर्च किये बिना आज के समय मे इंटरनेट से पैसा कमा सकते है
  • Online Movie देख सकते है
  • ऑनलाइन train टिकेट्स बुक कर सकते है इत्यादि

कम्प्युटर के नुकसान

  • कम्प्युटर भले ही मनुष्य से तेज काम करे लेकिन कम्प्युटर को बनाने वाला मनुष्य ही है इसलिए कम्प्युटर मनुष्य की जगह नहीं ले सकता |
  • कम्प्युटर के आने से मनुष्य कोई भी काम बहुत आसानी से बिना हिले डुले कर सकता है और इस कारण मनुष्य आलसी होता चला रहा है |
  • कम्प्युटर के अधिक प्रयोग से मनुष्य की आंखे भी खराब होने का खतरा बना रहता है |
  • कम्प्युटर से सभी कार्य होने के कारण मनुष्य अपने माइंड का इस्तेमाल कम करता है इस कारण इंसान की सोचने समझने की शक्ति कमजोर होने लगती है |
  • कम्प्युटर पर जहां पर अच्छी जानकारी आसानी हासिल कर सकते है वही पर हम बुरी चीजे भी आसानी से अनजाम दे सकते है |
  • कम्प्युटर से ऐसे असलील काम भी किए जा रहे है जो सामाजिक छवि को खराब कर रहे है