क्रिकेटर कैसे बने ऊम्र पूरी जानकारी हिंदी में cricketer Kaise Bane

क्रिकेटर कैसे बने ऊम्र पूरी जानकारी हिंदी में cricketer Kaise Bane क्रिकेटर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में क्रिकेटर बनने की कहानी
cricketer Kaise Bane क्या आपका सपना क्रिकेटर बनने का है लेकिन आपको नहीं पता है कि क्रिकेटर कैसे बनते है या फिर आप क्रिकेटर बनने का तरीका जानने के इच्छुक है तो ऐसे ही सवाल जैसे मुझे क्रिकेटर बनना है क्या करू का जवाब लेकर आए है और आज आपको क्रिकेटर कैसे बने के बारे मे बता रहे है

देश में इन दिनों में IPL चल रहा है. क्रिकेटर और Cricket प्रेमियों के अलावा युवाओं के उस बड़े समूह को यह स्पोर्टस लुभाता है जो इंजीनियरिंग, मेडिकल से अलग खेल की दुनिया में अपने हुनर को आजमाना चाहते है. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की राय में Cricket अब एक करियर आप्शन है. जहां एक युवा क्रिकेटर 40 दिन खेलकर 10 करोड़ तक की राशि कमा सकता है |

कोर्पोरेट Sponcership और Media ने तो Cricket के बाजार को और मजबूती दी है, यह तो आप रोज Newspaper और TV चैनलों पर देख सकते है. IPL और T20 फोर्मेट ने भी इस खेल में बेहतरीन असवर पैदा कर दिए है. पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग के मुताबिक ग्लैमर से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने नए खिलाडियों को टॉप पर पहुँचने का रास्ता तैयार करके दिया है
cricketer Kaise Bane


रविन्द्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज जैसे कई नाम है जो इस बात की पुष्टि करते है. यही वजह है की हर साल हजारों युवा Cricket Academy ज्वाइन कर रहे है, लेकिन Cricket Academy के जरिये Under 16, Under 19, ICAL, IPL, रणजी ट्रोफी और नेशनल Team में जगह बनाना किसी खिलाड़ी के लिए बेहद चुनोती भरा होता है |

ऐसे में अगर आपने ठान लिया है की हमें भी अपना करियर Cricket में बनाना है, तो आप सही जगह पर आये है. आज की इस पोस्ट में हम आपको पूर्व खिलाड़ियों के Cricket में Success होने के Tips के बारे में, क्रिकेटर बनने के लिए जरुरी Skills क्या है और Best Cricket Academy कौन-कौन सी है, इन सबसे बारे में हम आपको बताएँगे |

क्रिकेटर कैसे बने ऊम्र पूरी जानकारी हिंदी में ?

  • खेल के अलावा भी है ऑप्शन पूर्व रणजी कप्तान रोहित झालानी की राय में जिस तरह इंजिनियर, IAS बनने के लिए दमदार तैयारी जरुरी होती है, उसी तरह Cricket में करियर के लिए भी आपको स्ट्रेटजी के साथ तैयारी करनी होती है. Cricket Academy आपकी Skills को बेहतर बनाती है, लेकिन आगे का सफ़र खिलाड़ी के टेलेंट के आधार पर तय होता है. वैसे बिना कोचिंग के District Game में बेहतर प्रदर्शन के जरिये रणजी में जगह बनाई जा सकती है. दूसरी और Cricket में अब खेल के अलावा कई नए मौके है जैसे ट्रेनर, मैनेजर, Ground Staff, न्यूट्रीशनिस्ट के रूप में भी अपनी शुरुआत कर सकते है
  • अति उत्साह में फैसला ना ले रणजी खिलाड़ी पंकज गुप्ता की सलाह है की Cricket की चकाचौंध को देखकर अति उत्साह में इस क्षेत्र में करियर बनाने की बजाय अपने कोच से सलाह ले. एक अनुभवी कोच आपके टेलेंट, Skills को देखकर आपकी परख करता है. वह आपके खेलने के तरीके से जान जाता है की कोई Student कितना आगे जायेगा. अपनी पारिवारिक स्थिति और खुद के टेलेंट का ईमानदारी से आकलन करें. जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना ले. याद रखें एक खिलाड़ी में स्पोर्टस Skills के अलावा जूनून, धैर्य और अनुशासन का होना जरुरी है. तभी वह कामयाबी की और आगे बढेगा. 
  • सिर्फ और सिर्फ खेल पर ध्यान दे रणजी खिलाड़ी अतुल सिंह के मुताबिक युवा खिलाड़ियों को भीड़ को देखकर डरने के बजाय खुद की Skills पर भरोसा करना आना चाहिए. कई बार अच्छी Performence के बावजूद एक छोटी गलती आपके सलेक्शन को रोक सकती है. ऐसे में सिर्फ और सिर्फ Cricket पर ध्यान दे. एक अच्छे खिलाड़ी को आगे बढ़ने से उसकी आर्थिक स्थिति कभी भी नहीं रोक सकती क्योंकि फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए कई लोग आगे आ जाते है. एक बार रणजी खेलने के बाद खिलाड़ियों को काफी फंड मिल जाता है. आप सही स्ट्रेटजी बनाकर Cricket को करियर बनायेंगे तो सफलता आसान होगी. 
  • Success के लिए सोचना शुरू करें रणजी खिलाड़ी वीनित सक्सेना कहते है, एक खिलाड़ी के लिए Success का पैमाना सिर्फ सलेक्शन कभी नहीं हो सकता. सलेक्शन कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, इसलिए युवाओं को अपने बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए. जिस चीज पर आपका Control है उसी पर फोकस करें. बोलिंग, बैटिंग या फील्डिंग में यूनिक Skills डेवलप करें. वे Student जो 8-10 साल की उम्र से Academy से जुड़ जाते है वे Cricket की तकनीक को सीखकर Under 16 में बेहतर प्रदर्शन कर पाते है. सही Time Management के साथ पढ़ाई करते हुए खेल के लिए समय निकालना इतना मुश्किल नहीं है.
  • टेलेंट को कामयाबी मिलने से कोई नहीं रोक सकता पूर्व रणजी और IPL खिलाड़ी उतम मजमुदार के मुताबिक Cricket काफी महंगा खेल है. बावजूद इसके यदि कोई खिलाड़ी टेलेंटेड है तो आर्थिक स्थिति भी कोई मायने नहीं रखती. अब कई रास्ते है जिसके जरिये Players को प्लेटफार्म मिलता है. चूँकि Cricket में कम्पिटेशन काफी ज्यादा है, ऐसे में हर कैंडीडेट को उसकी Skills, Mental और Physical Strenth के आधार पर चुना जाता है, इसलिए इन पर मेहनत करना बेहद जरुरी है.
क्रिकेटर बनने के लिए जरुरी Skills एक खिलाड़ी को Cricket के नियम, हिस्ट्री और संगठनो के बारे में पता होना चाहिए. बैटिंग, बोलिंग, फील्डिंग के बारे में जानकारी अलावा उसमे कड़ी मेहनत, Team Work, अनुशासन, सीखने की ललक, चुनोती को अवसर में बदलने की कला और उत्साह का होना जरुरी है. Best Cricket Academy कर्नाटक इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिकेट, नेशनल स्कूल ऑफ़ क्रिकेट, मदनलाल क्रिकेट एकेडमी, मेड इजी क्रिकेट एकेडमी, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट की Best Academy है जहां से आप Cricket की ट्रेंनिंग ले सकते है. 

इस पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे की Cricket के खेल में बहुत ही डेडिकेशन की जरूरत है. आपका टेलेंट इसमें आपको Success दिला सकता है और आपको मालामाल भी बना सकता है. बस जरूरत है अपने Skills और हुनर को पहचानने की. Cricket से ना सिर्फ आपको आर्थिक मदद मिलती है बल्कि आप लोगों के लिए हीरो बन जाते है. 

आपका टेलेंट आपको सफलता के ऊँचे मुकाम पर पहुंचा सकता है. उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आप भी Cricket में करियर बनाना चाहते है तो इन Tips को जरुर Follow करें.