दाढ़ी मूछ उगाने घना करने का घरेलु उपाय तरीका

दाढ़ी मूंछ उगाने और घने करने के उपाय तरीका दाढ़ी मूछ उगाने का तेल दाढ़ी उगाने का तेल दाढ़ी उगाने की क्रीम पतंजलि दाढ़ी न उगने के कारण

    दाढ़ी उगाने के उपाय हिन्दी इन्फार्मेशन - हर मर्द की शान होती है दाढ़ी मूंछ पर दाढ़ी मूंछ सबके पास नहीं होती है मतलब कई लोगो के कम दाढ़ी आती है तो कई लोगो के एकदम घने | इसका कारण जो भी हो लेकिन आज की जानकारी आपके बहुत काम आएगी अगर आपके दाढ़ी मूंछ कम या नहीं आ रही हो तो क्योकि आज आपको हम चमत्कारी तरीका बता रहे है जिससे आपके दाढ़ी मूंछ घने और उगने लग जाएंगे |

    dadhi ugane ke upay

    दाढ़ी मूछ उगाने घना करने का घरेलु उपाय तरीका

    • सबसे पहले आपको नींबू का रस और दालचीनी पाउडर को एक साथ मिलकार पेस्ट बनाना होगा फिर इस पेस्ट को आप वहा लगाए जहां पर आपकी दाढ़ी कम है या नहीं आई हुई है |
    • नींबू और दालचीनी पेस्ट को आप 20 मिनट तक लगाकर रखे फिर आप उसे ठंडे पानी से धो ले |
    • कुछ समय बाद नारियल के तेल मे थोड़ा सा पानी मिलाकर जहां दाढ़ी नहीं है या हल्की है वहा लगाए |
    • नींबू और दालचीनी का घरेलू नुस्खा दाढ़ी उगाने मे मदद करता है क्योकि जब इस पेस्ट को लगाते है तब रुके हुए सेल्स खुल जाएँगे और चेहरे की कोशिकाओ मे रक्त संचार होगा 
    • सेविंग करने का तरीका - वैसे तो दाढ़ी की सेविंग ऊपर से नीचे की तरफ की जाती है लेकिन अगर आपके दाढ़ी कम है या काही पर नहीं आ रही है तो उस स्थान पर उल्टा सेविंग करे इससे आपके दाढ़ी जल्दी उगेगे साथ ही न्यू दाढ़ी भी आ जाएँगे 
    • आवला का करे प्रयोग - अगर आप चाहते है आपकी दाढ़ी जल्दी आए तो आवला है बहुत उपयोगी तो आप दाढ़ी के बाल बढ़ाने और घना करने के लिए रोजाना 15 मिनट आवले के तेल से चेहरे का मसाज करे फिर ठंडे पानी से धोए |नशे से रहे दूर - अगर आप चाहते है आपके घनी दाढ़ी हो तो आपके बता दे नशा करने से दाढ़ी के बाल आपके कम हो जयनेग साथ ही आपके बालो के झड़ने की समस्या से गुजरना पड़ेगा | नशा करने से ब्लड श्र्कुलेशन कम हो जाता है साथ ही नशा हमारे शरीर के पोषक तत्वो को कम कर देता है |

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel