डाटा एंट्री क्या है सैलरी सिलेबस कोर्स फ़ीस इन हिंदी
data entry operator meaning in hindi डाटा एंट्री का नाम तो सूना होगा पूरी जानकारी डाटा एंट्री आपरेटर क्या होता है इन हिंदी डाटा एंट्री कोर्स फ़ीस क्या

डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या है इन हिंदी
डाटा नाम से ही पता चलता है किसी डाटा की एंट्री करनी है लेकिन डाटा की एंट्री क्या है ? तो आपको बता दे कम्प्युटर की भाषा मे अगर आप किसी भी तरह का एंट्री करते है तो इस प्रक्रिया को ही डाटा एंट्री कहा जाता है और इस प्रक्रिया को हम इनपुट डिवाइस के प्रयोग जैसे - कीबोर्ड, माउस, इत्यादि से कम्प्युटर मे प्रवेश कराते है "एक कम्प्युटर मे कीबोर्ड के माध्यम मे कुछ भी अगर आपने टाइप किया तो इसे ही हम डाटा के नाम से जानते है | इसी तरह कम्प्युटर मे अगर हम फोटो, वीडियो, एमपी3 इत्यादि को अपलोड करे तो यह डाटा कहलाता है
डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने इन हिन्दी
डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता और कम्प्युटर से संबन्धित जानकारी का ज्ञान होना जरूरी है
शैक्षिक योग्यता -
- डाटा एंट्री के लिए न्यूनतम योग्यता 12th होती है लेकिन कुछ पोस्ट के लिए स्नातक भी मागा जाता है
- टाइपिंग - टाइपिंग करना आज के समय मे लगभग सभी को आता है लेकिन दाता एंट्री जॉब करना चाहते है तो एक स्पीड बनाए फास्ट टाइपिंग करने के लिए |
- भाषा - आपको हिन्दी और इंग्लिश की अच्छी जानकारी होनी चाहिए जैसे डाटा एंट्री वर्क मे राम को इंग्लिश Ram भी टाइप करना पड़ सकता है | यह तो एक आसान सा वर्ड है |
- कम्प्युटर सामन्य ज्ञान - आपको ईमेल भेजना, तेजी से कम्प्युटर प्रयोग करना, फोटो करना, इंटरनेट का प्रयोग अच्छी तरह से आना |
- अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है और भाषा की आपको अच्छी पकड़ है साथ ही आपको कम्प्युटर चलाना, इंटरनेट का प्रयोग करना आता है तो आप डाटा एंट्री जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है | डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए कई तरह के कोर्स भी किये जाते है लेकिन आपके पास उपरोक्त योग्यता और जानकारी है तो आप सीधे ही डाटा एंट्री ऑपरेटर बन सकते है और आपको किसी प्रकार का कोर्स भी नही करना होगा.
डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब्स
डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आप स्टेनोग्राफर या डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स कर सकते है | यह कोर्स आप किसी भी आईटीआई कॉलेज से कर सकते है
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे