दाऊद इब्राहिम का जीवन परिचय फोटो नंबर इतिहास परिवार

दाऊद इब्राहिम का जीवन परिचय फोटो नंबर इतिहास परिवार दाउद इब्राहिम कब मारा गया दाउद इब्राहिम कौन है की कहानी इन हिंदी

    दाऊद इब्राहिम के नाम से आप भली भाति परिचित होंगे दाऊद इब्राहिम के इतिहास से लेकर उनके परिवार का इतिहास देखे तो आपको पता चलेगा दाऊद के परिवार मे एक नहीं कई डॉन है दाऊद के बारे मे अक्सर इन्टरनेट पर सर्च किया जाता है दाऊद इब्राहिम कैसे बना डॉन,दाऊद इब्राहिम की पूरी कहानी, दाऊद इब्राहिम का घर तो आगे जाने दाऊद इब्राहिम का जीवन परिचय फोटो नंबर इतिहास.

    दाऊद इब्राहिम का जीवन परिचय फोटो

    दाऊद इब्राहिम - सैकड़ों लोगो की मौत के लिए जिम्मेदार अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई बहनो का भी आपराधिक रिकार्ड भी छोटा नहीं है |  हालांकि दूसरों के बच्चो को अपराध की दुनिया मे धकेलने वाले डॉन ने खुद की ओलाद को इस काली दुनिया से दूर रखा है

    daud ibrahim photo

    दाऊद की संपत्ती 35 हजार करोड़ की संपत्ति है सरकारी रिकार्ड के अनुसार दाऊद के पास है अब तक जुर्म की दुनिया मे रहकर किसी शख्स ने इतनी दौलत नहीं बनाई है

    दाऊद इब्राहिम का परिवार

    दाऊद की पत्नी का नाम महज़बीन उर्फ जुबिना जरीन है दोनों के चार बच्चे थे तीन बेटिया माहरुख, माहरिन, और मारिया और एक बेटा मोइन है | बेटी मारिया की साल 1998 मे मौत हो गई | डॉन की सबसे बड़ी बेटी माहरुख के पति पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियादंद के बेटे जुनेद है | छोटी बेटी माहरिन की शादी अमेरिका मे बिज़नसमेन आयुब से हुई है | बेटे मोइन की शादी कराची मे लंदन के बिज़नसमेन की बेटी सानिया से 2011 मे हुई है मोइन ससुराल मे ही रहते है
    दाऊद 1986 मे भारत छोड़कर दुबई भाग गया था इससे पहले 1981 मे उसके बड़े भाई साबिर की हत्या पठान गैंग ने कर दी थी | उसके साथ कराची मे रह रहे दूसरे भाई नूरा की 2009 मे सरदार रहमान गेंग ने मारा | एक भाई हुमायू कासकर की पिछले साल बीमारी से मौत हुई
    दाऊद के दुबई भागने के बाद उसका कारोबार बहनोई इब्राहिम पार्कर संभालने लगा था लेकिन गवली गैंग के गुर्गों ने उसकी हत्या कर दी | इसके बाद गॉडमदर से मशुहुर हसीना पारकर ने दाऊद का कारोबार संभाला |

    दाऊद के पिता इकबाल कासकर महाराष्ट्र पुलिस मे हेड कान्सटेबल थे उनके सात बेटो मे से दाऊद एक है | इनमे इकबाल कासकर चौथे का बेटा था | कोकड़ी मुस्लिम परिवार से आने वाले दाऊद इब्राहिम की 4 बहने थी दाऊद की बहन फरजाना तुंगेकर और हसीना पारकर की मौत हो चुकी है | मुमताज़ सेख और सईदा पारकर अभी जिंदा है बालिबूड़ मे हसीना पार्कर पर बन रही फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हुई

    इकबाल कासकर मुंबई के नागपाड़ा इलाके मे रहता था  2003 मे मुंबई पुलिस ने दुबई मे गिरफ्तार किया था इसके बाद 4 साल मुंबई की आर्थर रोड जेल मे रहा | 2007 मे सबूतो के अबाव मे रिहाई मिल गई | उस पर मुंबई के सारा - सहारा बिज़नस सेंटर मे ब्लैक मनी लगाने का केस चला था

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel