डीआईजी और आईजी का फुल फॉर्म क्या होता है

DIG IG full form in hindi डीआईजी और आईजी का फुल फॉर्म इन हिंदी डीआईजी कैसे बनते हैं ? डीआईजी की सैलरी कितनी होती है
DIG IG full form in hindi डीआईजी का फुल फ़ार्म डिप्टी इन्स्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस होता है डीआईजी को हिंदी में पुलिस उपमहानिरक्षक कहा जाता है आईजी का फुल फ़ार्म इन्स्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस होता है डीआईजी का पद इंडिया में एक उच्च श्रेणी का होता है DIG Deputy Inspector General को दिखाता है डीआईजी की वर्दी पर तीन सितारे लगे होते है डीआईजी आईजी के अंडर काम करता है डीआईजी का रैंक भारतीय सैनिक के ब्रिगेडियर के समान माना जाता है 

DIG full form in hindi

डीआईजी और आईजी का फुल फॉर्म इन हिंदी

डीआईजी का फुल फ़ार्म डिप्टी इन्स्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस और आईजी का फुल फ़ार्म इन्स्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस होता है डीआईजी बनने के लिए व्यक्ति को ग्रेजुएट होना जरुरी है इस परीक्षा के लिए विधार्थी के पास ग्रेजुएट में कितने मार्क है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मतलब डीआईजी बनने के लिए केवल ग्रेजुएट होना जरुरी होता है.

डीआईजी बनने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन शॉर्टकट यूपीएससी हर साल परीक्षा का आयोजन करता है जब आप परीक्षा पास कर लेते है डीआईजी बनने की तरफ कदम बढ़ा लेते है डीआईजी बनने के लिए कुछ जरुरी जानकरी
  • उमीदवार भारत का नागरिक हो
  • पुरुष महिला दोनों इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते है
  • कम से कम योग्यता 12वी तक होनी चाहिए
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरुरी है

डीआईजी कैसे बनते हैं ?

डीआईजी बनने के लिए आपको यूपीएससी का एग्जाम देना होता है एग्जाम में नेशनल लेवल के सवाल पूछे जाते है यह एग्जाम बहुत कठिन माना जाता है इसलिए डीआईजी  बनने के लिए बहुत कठोर मेहनत करने की जरुरत होती है. डीआईजी  बनने के लिए आपको 3 चरणों में एग्जाम देना पड़ता है पहला प्रेलिम्स दूसरा मेन्स तीसरा इंटरव्यू और इन सब को पूरा करने के बाद फिजिकल टेस्ट भी देना पड़ता है फिजिकल टेस्ट में लम्बाई सीना की माप और दौड़ से गुजरना पड़ता है

डीआईजी की सैलरी के बारे में बताए तो एक डीआईजी की सैलरी 37000 से लेकर 70000 तक हो सकती है अगर आपको डीआईजी  बनने का सपना है तो उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा