divorce meaning in hindi तलाक: आज तलाक के बारे मे बात करते है जैसे तलाक के नये नियम क्या है 2020-2021 तलाक का meaning in hindi divorce भी कहा जाता है. तलाक लेने का आसान तरीके आज हम आपको बताने जा रहे है. हमारे देश के का कानून और न्यायिक प्रणाली क्या है हम सबको पता है आप कोर्ट के चक्कर काटते रहे फिर भी न्याय नहीं मिल पाता और पूरी लाइफ कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते है लेकिन अब कुछ केसो के न्यायिक प्रणाली मे बदलाव किया गया है | तलाक नियम कानून, तलाक प्रक्रिया क्या है ??
हिन्दू अधिनियम 1955 तहत धारा 13 बी मे तलाक से संबन्धित नई न्यायिक प्रणाली जारी की गई है. जिससे तलाक लेना आसान होगा आज हम चर्चा करने वाले है तलाक से संबंधी नए कानून और प्रावधान के बारे मे.
हिन्दू अधिनियम 1955 तहत धारा 13 बी मे तलाक से संबन्धित नई न्यायिक प्रणाली जारी की गई है. जिससे तलाक लेना आसान होगा आज हम चर्चा करने वाले है तलाक से संबंधी नए कानून और प्रावधान के बारे मे.
तलाक के नये तरीके नियम कागजात 2020-2021
भारत मे पत्नियों के लिए तलाक के लिए निम्न आधार है जिसे केवल पत्नी ही दायर कर सकती है |- अगर पति बलात्कार जैसी घटना से लिप्त हो |
- शादी अगर हिन्दू अधिनियम के तहत हुई है और पति पहली पत्नी के जीवित रहते हुए भी दूसरी शादी की हुई है तो इस केस मे पहली पत्नी तलाक की मांग कर सकती है |
- एक महिला तलाक के लिए याचिका दायर कर सकती है अगर उसकी शादी पंद्रह वर्ष की उम्र से पहले कर दी गई हो तो और वो शादी का त्याग कर सकती है जब तक की उसकी उम्र 18 साल नहीं हो जाती है |
- अगर एक वर्ष तक पति के साथ कोई सहवाश है और पति अदालत के पत्नी के रख रखाव के फैसले की अनदेखी करता है तो पत्नी तलाक की याचिका कर सकती है |