डीजे बिजनेस कैसे शुरू करे के बारे में जानकारी How to start a DJ business in India

डीजे बिजनेस कैसे शुरू करे के बारे में जानकारी आइडिया कैसे चालू करे विडिओ डीजे बिजनेस पर लोन How to start a DJ business in India

    How to start a DJ business in India: डीजे बिज़नस करके आप हर महीने बहुत आराम से दस से बारह लाख की इनकम कर सकते है आपको पता ही है आपके घर मे या किसी के घर मे कोई फंकशन या पार्टी हो तो बिना डीजे के पार्टी फंकशन अधूरी से लगती है इसलिए लोग के बीच डीजे की काफी डिमांड होती है इसलिए डीजे बिज़नस आपके लिए काफी फायदेमंद है लेकिन डीजे बिज़नस शुरू करने से पहले आपको डीजे बिजनेस के बारे मे सभी जानकारी हासिल करनी फिर ही डीजे बिजनेस की शुरुवात करनी चाहिए. How to start a DJ business in India
    dj business in india

    डीजे बिजनेस कैसे शुरू करे How to start a DJ business in India

    DJ बिज़नस को शुरू करने के DJ Music System का Set Buy करना होगा साथ ही DJ System को चलाने के लिए आपको एक ऑपरेटर की जरूरत पड़ेगी आप चाहे तो यह खुद कर सकते है | इसके साथ ही DJ को ले जाने ले आने के लिए गाड़ी की जरूरत भी पड़ेगी जो आप किराये पर ले सकते है | अधिकतर DJ वाले यही करते है और कुछ अपने ग्राहक से हो कह देते है हम DJ देंगे ले जाने की जिम्मेदारी आपकी है और ले आने की हमारी | अगर हम ले जाएनेग और ले आएनेग तो उसके लिए अलग से चार्ज लगेगा | आपको बता दे ज़्यादातर DJ System को ले जाने और ले आने के लिए Pick - Up गाड़ी का प्रयोग किया जाता है और आपके Dj system हो तो आप से खुद ही Pickup वाले Setting कर लेते है क्योकि उन्हे भी अपनी गाड़ी चालानी होती है | यह गाड़ी 500 से 1000 रुपए मे किराये पर मिल जाती है

    डीजे बिज़नस को आप 2 से 3 लाख मे शुरू कर सकते है लेकिन आप चाहे तो इससे कम लागत मे शुरू कर सकते है मतलब आप छोटे बिज़नस के रूप मे शुरुवात कर सकते है और अपने बिज़नस को धीरे धीरे आगे बढ़ा सकते है डीजे बिज़नस स्टार्ट के समय खुद ही ओपरेट करे और जब आपके आस पैसे हो जाए तो आप अपने डीजे को ओपरेट करने के लिए ओपेरेटर रख सकते है

    डीजे बिजनेस की शुरुवात में इनकम DJ Business plan in Hindi

    DJ Business plan in Hindi: एक हमारे मित्र है जिनका डीजे बिजनेस वह बता रहे थे अगर छोटे मोटे फंकशन हो तो एक बुकिंग पर 4 हजार से 5 हजार रुपए मिलते है और बड़े फंकशन मे एक बुकिंग पर 15 से 20 हजार कमा सकते है तो इससे साफ हो जाता है कि आप महीने मे कम से कम 50 हजार तो बहुत आराम से कमा सकते है | शादी विवाह त्योहार इत्यादि सीजन मे DJ की डिमांड बहुत ज्यादा होती है साथ ही ऐसे समय कोई भी DJ Business करने वाला खाली नहीं रहता तो आपका भी बिज़नस चल पड़ेगा | और इन सीजन मे आप आराम से 2 से 4 लाख आराम से कमा पाएंगे आप दुनिया से अंजान तो नहीं है फिर भी आपको बता दे डीजे बिजनेस करने वाला अपने डीजे System को किराये पर देता है जिसके बदले किराये पर ले जाने वाला डीजे मालिक को पैसे देता है इस बिज़नस को कोई भी कर सकता है

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel