दो विवाह योग कुंडली DO VIVAH YOG KUNDALI

दो विवाह योग कुंडली DO VIVAH YOG KUNDALI दो शादी के योग हस्त रेखा : कुंडली मे कुछ ऐसे ग्रह होते है जिस कारण से दो शादी का योग बन जाता है
दो विवाह योग कुंडली DO VIVAH YOG KUNDALI दो शादी के योग हस्त रेखा : कुंडली मे कुछ ऐसे ग्रह होते है जिस कारण से दो शादी का योग बन जाता है ऐसे में जाने दो विवाह योग कुंडली रेखा की जानकारी

दो विवाह योग कुंडली DO VIVAH YOG KUNDALI

जन्मकुंडली का सप्तम स्थान वैवाहीक जीवन मे अलग अलग तरह के योग बनाते है सप्तम स्थान पर जो शुभ एंव अशुभ प्रभाव बनते है उन्ही का प्रभाव दो विवाह योग यानि एक से अधिक विवाह योग बनाता है

दो विवाह का योग कैसे बनता है साथ ही ग्रहो की कौन सी ऐसी स्थिति बनती है जिसके कारण दो विवाह योग बनते है हम आपको बता रहे है कुंडली मे ऐसे कौन से ग्रह होने के कारण दो शादी का योग किसी व्यक्ति के कुंडली मे बनता है

ऐसे कौन सी राशि है जिनके एक ही घर मे होने के कारण शादी के रिश्ते मे समस्या आती है हमने एक जातक का कुंडली लिया है यह कुंडली केवल आपको समझाने के लिए है 

दो विवाह योग कुंडली DO VIVAH

दो विवाह योग कुंडली DO VIVAH YOG KUNDALI : ऐसे बहुत से कारण है जिनकी वजह से दो शादी या विवाह के योग बनते है

✅ कुंडली मे 7 नंबर मे सूर्य के होने से समस्या - दो विवाह योग कुंडली

कुंडली मे 7 नम्बर मे यदि सूर्य बैठे हुए है तो ऐसे व्यक्ति की शादी जो टूटती है वह घमंड के कारण टूट जाती है | रिश्ते भी खराब घमंड के कारण ही होता है

अगर किसी व्यक्ति के कुंडली मे सूर्य आ जाते है तो ऐसे व्यकती घमंडी हो जाते है जिस कारण ऐसे लोगो को शादी या विवाह मे समस्या होती है 

✅ कुंडली मे 7 नम्बर घर मे अगर शनि आ जाये - DO VIVAH YOG KUNDALI

अगर 7 नम्बर घर मे शनि आ जाये तो भी समस्या होती है तो ऐसे व्यक्ति को सलाह है की 30 साल की कम मे शादी नहीं करनी चाहिए मतलब 30 साल की उम्र बीतने के बाद ही शादी करनी चाहिए

अगर 30 साल के पहले शादी करते है अगर वह लड़की है तो लड़का का और लड़का है तो लड़की का कुंडली मिलान करले | उसका गमांस पोर्टिवल जो भी कुंडली होता है

उसका मिलान करले उसके बाद ही शादी करे अगर यह न कर रहे है तो शादी 30 साल बाद ही करे इससे कोई समस्या नहीं आती

✅ सप्तम स्थान पर घर मे शनि का प्रभाव - DO VIVAH YOG KUNDALI

DO VIVAH YOG KUNDALI : अगर 7 वे घर मे मंगल आ जाये तो आपको बता दे यह मांगलिक दोष भी माना जाता है साथ ही समस्या उत्पन्न करता है जैसे - घरेलू कलश, झंझट, लड़ाई के कारण बनाते है पार्टनर के साथ | पार्टनर एक दूसरे की बात नहीं मानते इसके कारण यहा समस्या उत्पन्न होती है

दो शादी के योग हस्त रेखा

✅ सप्तम स्थान पर राहू होने से समस्या - दो शादी के योग हस्त रेखा

सप्तम स्थान पर अगर राहू प्रकट हो जाये तो समझिए शादी टूटने का कारण है क्योकि ऐसे व्यक्ति के जीवन मे एक से अधिक अफेयर होने का लक्षण बनाते है

राहू दिमाग भटकाने मे मदद करता है तो ऐसे मे अगर आपके कुंडली मे 7वे स्थान पर राहू है तो थोड़ा संयम रखने की जरूरत है नहीं तो शादी टूटने का कारण बन सकता है

✅ सप्तम स्थान पर केतू आने पर समस्या - 
अगर किसी व्यक्ति के कुंडली मे सप्तम स्थान पर केतू आ जाये तो शादी टूटती नहीं लेकिन छोटा मोटा कलश या झगड़ा होता रहता है

दो विवाह योग कुंडली DO VIVAH YOG KUNDALI

  • दो शादी विवाह का योग जो होता है वह ऐसे बनाता है
  • अगर कुंडली मे सप्तम स्थान पर एक साथ सूर्य के साथ शनि आ गए तो
  • निश्चित है आपके भाग्य मे दो शादी होने का योग है
  • मतलब सप्तम स्थान पर दो ग्रह सूर्य और शनि आ जाये तो दो शादी का योग बनता है |
  • अगर सूर्य के साथ राहू या फिर सूर्य के साथ केतू भी आ जाये
  • तो भी दो शादी होने के कारण कुंडली मे बनता है
  • मंगल और राहू अगर सप्तम स्थान पर एक साथ आए तो
  • इसमे कोई समस्या नहीं क्योकि यह दो शादी होने का योग नहीं है |
  • शुक्र के साथ किसी भी स्थान पर अगर कोई अन्य ग्रह जैसे -
  • सूर्य, शनि, मंगल, राहू और केतू कोई भी जाए तो
  • ऐसे व्यक्ति के कुंडली मे दो शादी होने का 100% चांस बनता है
  • मतलब शुक्र के साथ कोई भी ग्रह अपना समावेश करे |
✅ READ MORE