डोमेन नाम किसे कहते है का हिंदी अर्थ मतलब

डोमेन क्या होता है डोमेन कैसे ख़रीदे डोमेन किसे कहते है डोमेन का अर्थ मतलब हिंदी में डोमेन की आवश्यकता क्यों है डोमेन नाम सर्च कैसे करे ?

    डोमेन क्या होता है ? आप इन्टरनेट प्रयोग करते है तो आपने जरूर डोमेन नाम सुना होगा पर क्या आपको पता है डोमेन क्या होता है अगर नहीं तो आगे जाने डोमेन नाम किसे कहते है का हिंदी अर्थ मतलब.

    दुनिया मे जिस प्रकार हर इंसान का कोई न कोई नाम होता है ठीक उसी तरह से इन्टरनेट की दुनिया मे भी है लेकिन शुरुवात मे इन्टरनेट ऐसा नहीं था क्योकि बहुत कम वैबसाइट होने के कारण उनका पता एक Iआईपी एड्रेस 233.122.112.223 जैसा कुछ होता है

    domain ka matlab
    Add caption

    डोमेन नाम किसे कहते है का हिंदी अर्थ मतलब

    भविष्य की संभावनाओ को देखते हुए डोमेन नाम प्रणाली को बनाया गया क्योकि आज के दौर मे मौजूद करोडो वैबसाइट का परबंधन करना बहुत ही मुश्किल है अगर हर वैबसाइट को पहचानने की वयवस्था न हो तो इन्टरनेट की कोई उपयोगिता नहीं रह जाती है | जब भी कोई न्यू वैबसाइट इन्टरनेट पर डाली जाती है तो उसे एक आईपी एड्रेस दिया जाता है जो अंको मे होता है जैसे - 321.333.554.555. | अब इस तरह के एड्रेस को याद रखना कितना मुश्किल का काम है यह नंबर देखकर ही समझ मे आ जाता है इसी कारण वैबसाइट के लिए डोमेन नाम की व्यवस्था की गई | डोमिन नाम उस वैबसाइट के आईपी एड्रेस का विकल्प होता है | जब कोई इन्टरनेट पर किसी वैबसाइट का एड्रेस डालता है तो डोमेन नाम का सर्वर उसे आई. पी. एड्रेस मे बादल देता है | फिर हम हमारे द्वारा सर्च किए गए वैबसाइट पर पहुँच बना पाते है |
    आईपी एड्रेस को याद रखना काफी मुश्किल है जबकि डोमेन को याद रखना काफी आसान है इसलिए यह व्यवस्था पहले के मुक़ाबले बहुत सरल है

    ICANN - इन्टरनेशनल कॉर्पोरेशन फॉर असाइण्ड नेम एंड नम्बर एक अमेरिकी संस्था है जो दुनिया भर के Domain को मैनेज करती है अगर आप अपने वैबसाइट के लिए या ब्लॉग के लिए कोई डोमेन लेना चाहते है तो आप ICANN से सर्टिफाइड किसी भी डोमेन नेम रजिस्टर्ड से डोमेन खरीद सकते है जब आप डोमेन खरीद लेते है तो आपको इस तरह का एक एड्रेस मिलता है जैसे inhindlive.com

    अगर आप कोई वैबसाइट बनाना चाहते है तो आपको डोमेन की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आप डोमेन इन वैबसाइट से खरीद सकते है Godaday, Bigrock इत्यादि.

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel