कटे-फटे नोट कैसे बदले 2021 के नियम

कटे-फटे नोट कैसे बदले 2021 के नियम अगर आपका नोट कट फट गया है आगे जाने कटे फटे नोट कैसे बदले और कैसे पाए पूरा पैसा ? कटे फटे नोट बदलने के नियम हिंदी मे
कटे-फटे नोट कैसे बदले 2021 के नियम ?  कटे फटे नोट को नहीं समझना चाहिए बेकार क्योकि अगर नोट पूरा कट फट जाए तो भी उसे वापस कर पाया जा सकता है पूरा पैसा 
अगर आपका नोट कट फट गया है आगे जाने कटे फटे नोट कैसे बदले और कैसे पाए पूरा पैसा ? कटे फटे नोट बदलने के नियम हिंदी में

fate purane note exchange near me


हमारे एक दोस्त ने अपनि पत्नी को जींस धुलने को दिया लेकिन न तो दोस्त को ध्यान रहा कि जींस की जेब मे 500 रुपए के चार नोट पड़े हुए है और न ही धोते वक्त उसकी पत्नी को ध्यान मे रहा | और हुआ यू की जींस के साथ उसके 500-500 के चार नोट भी धूल गए | जब याद आया तो नोट को बाहर निकाला तो वह नोट पूरी तरह खराब हो चुके थे | हमारे दोस्त जैसी गलती आपसे भी शायद हो गई हो या फिर अनचाहे ऐसे कटे फटे फटे, चिपके या किसी और तरीके से छेड़ छाड़ किए नोट आपके पास भी कई डीनो से पड़े हो जिनहे आपने ले लिया हो लेकिन अब आपसे कोई दुकानदार न ले रहा हो तो आप परेशान न हो इसका उपाय है | केएमजी वेब रिजर्व ऑफ इंडिया RBI के नियम 2009 के आधार पर बता रहा है कि आरबीआई किस तरह का नोट वापस ले लेता है और उसके बदले मे आपको कितना पैसा वापस मिलता है

कटे-फटे नोट कैसे बदले 2021 के नियम

अगर आपके पास 1 रुपए से लेकर 20 रुपए तक का नोट है और उन नोट का 50 % से अधिक हिस्सा ठीक है तो आपको वापस करने पर पूरा मूल्य मिल जाएगा | लेकिन 50 % या उससे कम हिस्सा बचा हुआ है तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा |

fate purane note exchange near me


50, 100, 500 या 1000 का नोट अगर आपके पास 50,100,2000 का नोट है और उन नोट का बचा हुआ हुआ हिस्सा पूरे नोट के 66 फीसदी से अधिक है तो आपको इसका पूरा मूल्य मिलेगा | यदि बचा हुआ हिस्सा पूरे नोट के 40 फीसदी से अधिक और 65 फीसदी से कम है तो इस स्थिति मे आपको आधा मूल्य मिलेगा लेकिन बचा हुआ हिस्सा 40 फीसदी से कम है तो आपको कुछ नहीं मिलेगा

नोट नम्बर कटने पर मिलेगा पैसा आपने सुना होगा या आपको लगता होगा की नोट का नम्बर कट जाए तो आपको रिफ़ंड नहीं मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं है अगर नोट के दाहनी और ऊपर या बाई तरफ नीचे की और लिखे नंबर वाला हिस्सा फटा हुआ है | तो याद रखे नंबर महत्व नहीं रखता क्योकि नोट का बचा हुआ भाग ही महत्व रखता है तो नंबर के काटने पर भी आपको पूरा रिफ़ंड मिल जाएगा 

अगर किसी ने जान बूझकर या काटा फाड़ा या किसी प्रकार की बदलाव या कोई परिवर्तन किया है नोट पर तो इस तरह के नोट पर कोई भी पैसा रिफ़ंड नहीं मिलेगा