फ्रिज ठंडा नहीं हो रहा तो क्या करें ?

फ्रिज ठंडा नहीं हो रहा तो क्या करें फ्रिज कुलिंग समस्या कैसे ठीक करे फ्रिज ठंडा नहीं हो रहा है तो क्या करे फ्रिज कूल ठंडा करने के तरीके freeze thanda
अगर आपके रेफिजेटर मे कुलिंग की समस्या  है तो आप कैसे पता लगाए क्या खराबी है वैसे तो रेफिजेटर ठंडा ना हो रहा हो तो कुछ कामन समस्या भी हो सकती है आगे जाने फ्रिज ठंडा नहीं हो रहा तो क्या करें ?

freeze thanda nahi ho raha

फ्रिज ठंडा नहीं हो रहा तो क्या करें ?

  • रेफिजेटर गैस लिकज
  • माइनर रिपेयर कम्प्रेसर
  • फाल्ट रिले
  • टाइमर फाल्ट
  • थर्मोसेट फाल्ट
  • फेन मोटर फाल्ट
  • कंडेशनर फाल्ट
अगर आपका रेफिजेटर फ्रिज कूल न करे तो पता कैसे करे क्या समस्या है तो इसके लिए आप अपने फ्रिज के पीछे की जाली पर ऊपर की तरफ हाथ रख कर देखे की जाली ठंडी है या नहीं और अगर रेफिजेटर की Back Side ऊपर की तरफ जाली ठंडी है तो इसका मतलब हुआ की रेफिजेटर कम्प्रेशर की गैस ब्लॉक हो गई है या फिर गैस खत्म हो गई है


अगर रेफिजेटर की पीछे जाली गर्म है तो  समझिए गैस की कमी नहीं है | मगर ध्यान रहे की कुछ - कुछ समय के बाद Compresser चालू होता है उसके बाद ही रेफिजेटर चालू होता है फिर जाली गर्म होती है जब भी रेफिजेटर शुरू होता है तब रेफिजेटर साउंड करता है 
  • अगर आपको अपने Refrigerator को लंबे समय तक बिना किसी समस्या के प्रयोग करना है तो कैसे करे और किन बाटो का ध्यान रखे आइये वह जानते है -
  • आप अपने Refrigerator ( फ्रिज ) को अच्छी हवादार और सुखी जगह पर रखे
  • Refrigerator के ऊपर पीछे और दोनों और कम से कम 4" दूरी बनी रहे
  • आप अपने रेफिजेटर को हीटर या धूप या Cooking रंग जैसी चीजों के सामने न रखे
  • रेफिजेटर 220-240v.50hz ac single फेज के साथ कनेक्ट होना चाहिए
  • तीन पिन का सॉकेट स्विच 5 Amp का फ्यूज लगा होना चाहिए
  • एक्टेंसन या अलग से कोई जोड़ नहीं लगाया जाना चाहिए
  • वोल्टेज कम होने पर उसकी पूर्ति का इंतेजाम होना चाहिए
  • अपने Refrigerator को सबसे पहले साबुन के हल्के घोल मे साफ कपड़े के साथ अंदर बहार से पोछ दे
  • रेफिजेटर को धोने के बाद नर्म सूखे कपड़े के साथ अच्छी तरह सूखा ले |
  • अब रेफिजेटर को करेंट देने के लिए स्विच ऑन करे और अपने जरूरत के हिसाब से टेम्परेचर सेट करे
  • अब रेफिजेटर को 2 घंटे एसे on करके खाली छोड़ दे
आप को कुछ और भी जानना है या पूछना है तो कमेंट के माध्यम से हमे लिख भेजे हम आपको जल्दी ही आपके सवाल का जवाब देंगे