यदि गलती से दूसरे में पैसा चला जाए वापस लिया जा सकता

यदि गलती से दूसरे account में पैसा चला जाए वापस लिया जा सकता Galat account me Gaya rupees wapas kaise hoga
Galat account me Gaya rupees wapas kaise hoga ऑनलाइन पैसे का लेन देन तो हर कोई करता है लेकिन क्या करे जब पैसा आपके खाते या आपके मनचाहे खाते मे न जाए  इस तरह की गलती कभी कभी हो जाती है जिस कारण आप टेंसन मे आ जाते है तो आगे जाने यदि गलती से दूसरे अकाउंट में पैसा चला जाए वापस लिया जा सकता कैसे ?

ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना बहुत आसान है इसलिए आज अधिक संख्या मे लोग ऑनलाइन पैसे इधर से उधर भेज रहे है लेकिन यह भी आपको पता ही होगा ऑनलाइन पैसा जितना भेजना आसान है उतना ही जोखिम भरा, जरा सी गलती से आपके पैसे किसी अंजान शख्स को मिल जाएँगे तो ऐसे गलती आपसे हो जाती है तो क्या करे ?


Galat account me Gaya rupees wapas kaise hoga

एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें

अगर आपका किसी भी बैंक मे इंटरनेट खाता है तो आप ऑनलाइन NEFT और RGTS की तरह पैसा ट्रांसफर कर सकते है | यह आप उस समय कर पाते है जब आपके पास बैंक से मिले यूजर नेम एंव पासवर्ड हो |  अगर आपके पास यूजर नेम, पासवर्ड है तो आप ऑनलाइन यूजर प्रणाली मे डालकर लॉगिन कर सकते है | इसके बाद थर्ड पार्टी या सेम बैंक एकाउंट होल्डर के विकल्प पर जाकर जिसको पैसा भेजना है उसका विवरण भरे | यह प्रोसेस पूरा जब आप कर लेते है तो बैंक 10 से 12 घंटे के भीतर वेरिफ़ाई कर आपके खाते से लिंक कर देता है 

बैंक मे पैसे के लेन देन के लिए आपसे 2 बार बैंक खाता नंबर भरने को कहा जाता है इसका कारण एक मे आपने गलत खाता नंबर अगर आपने भर दिया हो दूसरे मे सही तो आपका प्रोसेस पूरा नहीं हो पता है लेकिन कभी कभी अंजाने मे दोनों बार नंबर का हेर फेर हो जाता है और गलत खाता आपके बैंक से जुड़ जाता है | मतलब पैसा गलत व्यक्ति के खाते मे ट्रांसफर हो जाएगा | खाता जुड़ जाने के बाद आप कभी भी संबन्धित खाते मे बैंक की सीमा के अनुसार पैसे भेज सकते है | ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए आपसे कितना पैसा ट्रांसफर करना है यह भी पूछा जाता है | लेकिन इसमे भी कई बार गलती हो जाती है ऐसे मे आप नीचे दिए गए तरीके अपना सकते है |

गलत अकाउंट में गया रुपया वापस कैसे होगा ?

जी हाँ अगर गलत खाते मे या गलत व्यक्ति को पैसे भेज दिया है तो तुरंत ही बैंक को सूचित कर देना चाहिए आपका और लाभार्थी का खाता एक ही बैंक मे होने पर प्रोसेस तेज हो जाता है | मतलब आपके पैसे आपको एक से दो दिन मे वापस मिल जाएगा
  • पहला तरीका किसी अन्य व्यक्ति के खाते मे पैसा ट्रान्सफर हो जाने के बाद तत्काल सूचना कर देंना चाहिए अगर आप ऐसा करते है तो बैंक आपके द्वारा मिली सूचना के आधार पर बैंक उस व्यक्ति को सूचना देगा जिसके खाते मे आपसे गलती से पैसे भेज दिये गए है | बैंक उस व्यक्ति से गलत ट्रांसफार हुए पैसे को वापस करने की अनुमति मागेगा
  • अगर पैसा लौटाने के लिए व्यक्ति राजी हो जाता है तो आपके पैसे आपके खाते मे आ जाएगा अगर नहीं राजी होता है तो आप उसके खिलाफ केश दर्ज करा सकते है