ग्राहक सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे Grahak Seva Kendr

ग्राहक सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे Grahak Seva Kendr kaise khole kharcha kitna aayega ग्राहक सेवा केंद्र से कमाई कितनी होगी सीएसपी खुलने
Grahak  Seva Kendr ग्राहक सेवा केंद्र एक ऐसा सिस्टम है जिसके द्वारा बैंको से जुड़ना काफी आसान है अगर आपकी चाहत है ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की तो आप आसानी से खोल सकते है लेकिन किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए जानकारी होनी जरूरी है और हम आगे ग्राहक सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे की जानकारी दे रहे है.

Grahak  Seva Kendr

ग्राहक सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

ग्राहक सेवा केंद्र को सीएसपी [ CSP ] के नाम से भी जाना जाता है | सीएसपी की शुरुवात करने के लिए आपके पास कुछ सेटअप होना जरूरी है और इसके लिए आप बैंक आपको 2 लाख तक का लोन भी देती है | लोन आपको इसके लिए प्राइवेट फाइनेंस से भी मिल सकता है आइये जाने ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए निम्न वस्तु होना जरुरी है
  • एक कम्‍पयूटर/लेपटाप
  • एक प्रिण्‍टर, स्‍कैनर [ रंगीन ]
  • एक फिंगर प्रिन्‍ट डिवाइस
  • अच्‍छी स्‍पीड का इण्‍टरनेट कनेक्‍शन/‍डिवाइस
  • दस्‍तवोज व नकदी रखनें के लिये एक लॉकर
  • फर्नीचर व स्‍टेशनरी
अगर आपकी चाहत है ग्राहक सेवा केंद्र की तो आपको बता दे इसके लिए न्यूज़ पेपर मे विज्ञापन आते है और आप उन्हे फॉलो करके अपना सीएसपी यानि ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुवात कर सकते है
  • इसके अलावा ईसीसीए कंपनी [ ईसीसीए ग्राहक को ग्राहक सेवा केंद्र प्रोवाइड करती है ] से आप संपर्क कर सकते है | कुछ कंपनी के नाम बता रहे है - वयमटेक, फिया ग्‍लोवल, ऑक्‍सीजन, ओरियल.
  • आप इन कम्पनी की वैबसाइट पर जाकर इनसे संपर्क कर सकते है |
  • अगर आप चाहे तो बैंक के मैनेजर से भी संपर्क करके अपने सीएसपी के लिए एप्लाई कर सकते है क्योकि कई बैंक सीधे तौर पर बैंक मित्र की नियुक्ति करते है

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में खर्चा कितना आयेगा ?

स्टार्टिंग मे आपको 20 हजार के आसपास का डिमांड ड्राफ्ट कंपनी के नाम नाम देगा होगा | यह राशि कोई फिक्स नहीं है क्योकि अलग अलग कंपनिया के लिए यहा राशि भिन्न हो सकती है |
आपको बता दे कुछ कंपनी आपको फिंगर प्रिंट डिवाइस मुफ्त मे देती है जबकि कुछ कंपनी इसके लिए आप से चार्ज भी ले सकती है | इसके बाद आप को बैंक से लोन मिल जाएगा |

कभी कभी बैंक आपको लोन ग्राहक सेवा केंद्र खुल जाने के बाद देती है इस स्थिति मे आपको सारे इंतेजाम खुद करने की जरूरत पड़ सकती है | एक सरकारी आकडे के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र खोलने मे 1.5 लाख के आस पास का खर्च आ सकता है |

सीएसपी खुलने के बाद आपको क्या करना होगा
बैंक मे जो कार्य होता है वह कार्य लगभग सभी आपको करने पड़ेंगे जैसे - एकाउंट ओपेन करना, बीमा करना, आरडी, एफ़डी करना होगा साथ ही आप  बैंक के लोन रिकवरी के कार्य भी कर सकते है जिसमे आपकी मोटी कमाई हो सकती है |

ग्राहक सेवा केंद्र से कमाई कितनी होगी
  • अगर आपके पास सीएसपी है तो आपको छह महीने तक पच्चीस सौ रुपए प्रोत्साहन के रूप मे मिलेगा |
  • अगर आप बैंकिंग कार्य करते है तो आसानी से आपकी कमाई 25 - 30 हजार हो सकती है |
  • एनपीए रिकवरी जैसी सर्विस से आपको 10% कमीशन मिल जाएगा और तो और कई जगह बैंक मित्र का कमीशन बैंक मैनेजर के कमीशन से ज्यादा बन जाता है |
  • आपको बता दे ऐसे कई बैंक मित्र है जो 50 हजार से भी ज्यादा कमाई हर महीने कर रहे है |
आपके लिए ग्राहक सेवा केंद्र खोलना फायदेमन्द हो सकता है साथ ही यह काम अगर आप करते है तो आपके सम्बंध लोगो से बढ़ेंगे और यह कार्य एक सम्मान और ज़िम्मेदारी भरा कार्य है |

अधिक जानकारी चाहते है तो कमेंट करे आपको जो भी समस्या है हमे बताए हम आपके लिए मददगार साबित हो सकते है |