इनकम टैक्स में छूट के उपाय income tax slab for ay 2022-23

income tax slab for ay 2022-23 : इनकम टैक्स में छूट के उपाय आपको इनकम टैक्स में छूट के उपाय और income tax slab for ay 2022-23 के बारे में जानकरी होनी
income tax slab for ay 2022-23 : अगर आप पैसा कमाते है तो आपको इनकम टैक्स में छूट के उपाय और income tax slab for ay 2022-23 के बारे में जानकरी होनी चाहिए

अगर आपको कैश जमा करना है, शेयर म्यूचुवल फंड खरीदना है या फिर प्रॉपर्टी खरीदना है जैसे - जमीन, फिक्स डिपॉजिट, विदेशी केरेंसी के लेनदेन. इस तरह के बड़े लेन देन या ट्रांजेकसन की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को यानि आयकर विभाग को देनी होगी. अगर आप 1 साल मे 10 लाख रुपए से ज्यादा रुपए, Bank Account मे जमा करते है तो बैंक इसकी जानकारी आईटी विभाग को देगा

income tax slab

इनकम टैक्स में छूट के उपाय इन हिंदी

इनकम टैक्स में छूट के उपाय 2022 आयकर (इनकम टैक्स) वह कर है जो सरकार लोगों की आय पर आय में से लेती है। आयकर सरकारों के क्षेत्राधिकार के भीतर स्थित सभी संस्थाओं द्वारा उत्पन्न वित्तीय आय पर लागू होता है। कानून के अनुसार, प्रत्येक व्यवसाय और व्यक्ति कर देने या एक कर वापसी के लिए पात्र हैं, और उन्हें हर साल एक आयकर रिटर्न फाइल करना होता है। आयकर धन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है जिसे सरकार अपनी गतिविधियों निधि और जनता की सेवा करने के लिए उपयोग करता है

income tax slab for ay 2022-23

income tax slab for ay 2022-23: आपकी इनकम के अनुसार आपकी इनकम पर क्या टैक्स लगेगा इसके बारे में आपको जानकारी होना चाहिएतो आज हम आपके लिए इनकम टैक्स स्लैब फॉर आय 2021, 2022 के डिटेल्स लेकर हाजिर है

income tax slab for ay 2022-23

  • 60 साल से कम आयु के लिए इनकम सिमाए
Income Tax Slab    -Income Tax Rates
रु. 2,50,000 से कम आय सालाना तो  
   -
कोई टैक्स नहीं 
कुल आय रु. 2,0000 से ज्यादा मगर रु. 5,00,000 से कम
10 प्रतिशत टैक्स लगेगा
कुल आय रु. 5,00,000 से ज्यादा मगर 10,00,000 से कम
20 प्रतिशत टैक्स लगेगा
कुल आय रु. 10,00,000 से ज्यादा 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा
30 प्रतिशत टैक्स लगेगा

60 साल से अधिक और 80 से कम आयु के लिए इनकम सिमाए
Income Tax Slab    -Income Tax Rates
3 लाख सालाना आय पर
   -
कोई टैक्स नहीं 
3 लाख से 5 लाख तक
10 प्रतिशत टैक्स लगेगा
5 लाख तक से 10 लाख तक
20 प्रतिशत टैक्स लगेगा
10 लाख से जितनी भी सालाना आय हो उस पर
30 प्रतिशत टैक्स लगेगा
80 साल से अधिक आयु के लिए इनकम सिमाए


Income Tax Slab    -Income Tax Rates
5 लाख सालाना आय पर
   -
कोई टैक्स नहीं 
5 लाख तक से 10 लाख तक
20 प्रतिशत टैक्स लगेगा
10 लाख से जितनी भी सालाना आय हो उस पर 
30 प्रतिशत टैक्स लगेगा

सरकार द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में निवासित लोगों एवं स्थापित संस्थानों को विभिन्न फैसिलिटी जैसे सुरक्षा से लेकर बिजली, सड़कें, पानी एवं अन्य एडमिनिस्ट्रेशन सेवाएँ और नागरिक सेवाएँ उपलब्ध करायी जाती हैं जिन्हें उपलब्ध कराने में भारी मात्रा में खर्च करने की आवश्यकता होती है | और अपने द्वारा किये गए इस खर्च की भरपाई सरकार द्वारा टैक्स लगाकर की जाती है। कर प्रणाली केवल भारत में ही चालित नहीं है अपितु पूरे विश्व में जितने भी देश हैं सबकी सरकारों द्वारा उनके नागरिकों एवं संस्थानों से कर वसूला जाता है