इंटरनेट बैंकिंग क्या है के फायदे नुकसान समझाइए

इंटरनेट बैंकिंग क्या है के फायदे नुकसान समझाइए इंटरनेट बैंकिंग इन हिंदी इंटरनेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान ऑनलाइन बैंकिंग क्या है का अर्थ मतलब
आज के समय मे इन्टरनेट  का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है लेकिन अभी लोगो को इंटरनेट बैंकिंग क्या है के बारे मे जानकारी नहीं है आगे जाने इंटरनेट बैंकिंग क्या है समझाइए

इंटरनेट बैंकिंग क्या है समझाइए ?

इंटरनेट बैंकिंग बैंको द्वरा दी जाने वाली एक सर्विस है और इस सर्विस के जरिये खाताधारक घर बैठे अपने बैंक अकाउंट की जानकारी ले सकता है इंटरनेट बैंकिंग आज के समय मे उन लोगो के लिए काफी अच्चा साबित हो रहा है जो काम मे व्यस्त होने के कारण बैंक नहीं जा पाते या फिर बैंक की लंबी लाइनों मे नहीं लगना चाहते | नेट बैंकिंग क्या क्यू कैसे जैसे सवाल अक्सर इंटरनेट पर सवाल किए जाते है क्योकि लोगो के इस बारे मे नहीं पता की इंटरनेट बैंकिंग कैसे किया जाता है और इसके क्या फायदे है नेट बैंकिंग को और भी कई नाम से जाना जाता है जैसे - ऑनलाइन बैंकिंग, वेब बैंकिंग, वर्चुवल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग क्या है समझाइए को कई नाम से भले ही जाना जाए लेकिन इन सब का काम एक जैसा ही होता है और इंटरनेट सर्विस से लोगो के बीच बैंक की सर्विस को आप तक पाहुचना है

internet banking

इंटरनेट बैंकिंग के फायदे नुकसान समझाइए ?

  • बिना बैंक गए किसी को कभी भी घर से बाहर से पैसे ट्रान्सफर खुद ही कर सकते है
  • चेक का भुगतान रोक सकते है
  • ऑनलाइन शोपिंग की गई वस्तुवों की पेमेंट भी कर सकते है
  • मोबाईल रिचार्ज खुद ही कर पायेंगे
  • गवर्नमेंट जॉब के अप्लाई करने के लिए पेमेंट खुद ही कर सकते है
  • नेट बैंकिंग के जरिये हमे बहुत से फायदे मिलते है जैसे आप जिस काम को बैंक मे जाकर पूरा कर सकते है वह इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये आप बिना बैंक जाए खुद ही कर सकते है | इंटरनेट बैंकिंग की सर्विस अगर आपके पास होगी तो आप खुद ही बिना बैंक गए पासबूक, क्रेडिट कार्ड, चेकबूक जैसी और भी कई सर्विस ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
  • इंटरनेट बैंकिंग के नुकसान -
  • जब भी आप लॉग इन  से नेट बैंकिंग सर्विस इस्तेमाल करे तो काम खत्म करने के बाद उसे लॉगआउट जरूर करदे जिससे आपके एकाउंट को कोई खतरा न रहे
  • अगर आप अपने फोन या जिससे भी आप नेट बैंकिंग का प्रयोग कर रहे उस डिवाइस से स्ंदिग्ध लिंक पर क्लिक न करे क्योकि वह वायरस हो सकता है और आपका डिवाइस से किया जा सकता है और आपके डाटा को छुरी भी
  • अगर आपको लगता है की आपका नेट बैंकिंग सर्विस किसी औ के द्वारा भी इस्तेमाल किया जा रहा है तो तुरंत ही अपने बैंक को इसकी जानकारी दे |
  • अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड गोपनीय रखे और इसे कभी भी किसी से शेयर न करे