इंटरव्यू कैसे दे टिप्स सवाल विडिओ

इंटरव्यू कैसे दे टिप्स सवाल विडिओ इंटरव्यू कैसे दे इंग्लिश में इंटरव्यू के सवाल इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहने इंटरव्यू टिप्स इंटरव्यू वीडियो
क्या आपको जॉब इंटरव्यू देना है लेकिन आपको जॉब इंटरव्यू का idea नहीं है तो आज इस पोस्ट में हम आपको बता रहे है कैसे जॉब interview देना चाहिए vidio hindi में अक्सर लोग सवाल करते है नौकरी के लिए इंटरव्यू कैसे दे in english hindi vidio tips. इंटरव्यू के लिए कुछ जरूरी टिप्स है जिन्हे आप फॉलो करे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. रिज्यूम सही तरीके से बनाना
जॉब इंटरव्यू देने जा रहे है तो सबसे पहले आप अपने रिज्यूम को ध्यान दे और देखे क्या रिज्यूम सही तरीके से बना हुआ है | अगर आपके लिखे हुए रिज्यूम मे जो जानकारी है और उसके बारे मे आपको कुछ पता नहीं है तो यह आपकी पहली गलती होगी | आप रिज्यूम मे जो भी जानकारी दे रहे है उसके बारे मे पूरी जानकारी रखे साथ ही रिज्यूम का क्या प्रारूप होना चाहिए मतलब रिज्यूम कैसा होना चाहिए यहा क्लिक से पढे

interview kaise de vidio

इंटरव्यू कैसे दे टिप्स सवाल विडिओ ?

  • इंटरव्यू पर जाने का सामी क्या है इस बात का ध्यान दे मतलब इंटरव्यू की जो टाइमिंग है उससे 1/2 घंटे पहले पहुंचे और कंपनी को देखे साथ ही कंपनी के बारे मे जानकारी हासिल करे |
  • इंटरव्यू मे आपके पहनावे पर भी ध्यान दिया जाता है तो आप अपने कपड़ो को चुनाव ढंग से करे मतलब ऐसा ड्रेस पहने जो ज्यादा भड़कीला न हो |
  • आज कल दाढ़ी का क्रेज चढ़ा हुआ लेकिन इंटरव्यू के दिन दाढ़ी को क्लियर करके जाये | क्योकि एक अच्छा लूक आपको जॉब दिलाने मे मदद कर सकती है |
  • जिस इंटरव्यू मे जा रहे है उसकी पूरी तैयारी के साथ जाये साथ ही अपने क्वालिफ़िकेशन की सारी डोक्यूमेंट अपने साथ रखे | जब भी रिक्यूरेटर आपसे किसी प्रकार का डोक्यूमेंट की डिमांड करे तो तुरंत ही दे |
  • जब आप इंटरव्यू के लिए कमरे मे इंट्री ले रहे हो तो पर्मिशन जरूर ले जैसे मैं आइ कामींग सर और जाते समय शुक्रिया यानी थैंक्स बोलना न भूले |
  • अक्सर इंटरव्यू के टाइम तनाव महसूस होता है तो आपको सुझाव है कि आप अपने को cool रखे | क्योकि यह आपके इंटरव्यू मे रुकावट पैदा कर सकता है जैसे - आपसे कुछ पूछा जाये तो आप तनाव मे उसे भूल सकते है |
  • आपसे english मे भी कोई सवाल किया जा साता है और यह भी एक कारण है job interview मे unselect होने का तो आपको सुझाव है कि आप अपनी पकड़ इंग्लिश मे भी मजबूत करे |
  • जब आपसे इंटरव्यू मे सवाल पूछा जा रहा हो तो सवाल को ध्यान से सुने और सरल तरीके जवाब देने की कोसिश करे | अगर आपको नहीं पता जवाब तो चुप न रहे सीधे शब्दो मे sorry या आप अपने तरीके से बता दे मुझे जावा नहीं पता |
  • इंटरव्यू देने से पहले अपना फोन ऑफ करे और फोन का उपयोग इंटरव्यू मे बिलकुल न करे |
  • किसी जगह आपने वर्क किया है और उसके बारे मे पूछा जाये क्यू आपने जॉब छोड़ दिया तो कंपनी की बुराई बिलकुल न करे | आप पर्सनल कारण बताए |
जॉब इंटरव्यू कैसे दे इसके बारे में किसी तरह का सवाल आप हमसे कमेन्ट में पूछ सकते है .