10 वीं के बाद आईपीएस अधिकारी कैसे बने शैक्षिक योग्यता IPS meaning Full form hindi
10 वीं के बाद आईपीएस अधिकारी कैसे बने शैक्षिक योग्यता IPS meaning Full form hindi आईपीएस अधिकारी के लिए विषय 12 वीं के बाद आईपीएस बनने के लिए क्या
10 वीं के बाद आईपीएस अधिकारी कैसे बने ?
इंडियन पुलिस मे क्लास वन अधिकारी यानि कि IPS अफसर बनने के लिए सिविल परीक्षा क्लियर करना होता है | यह परीक्षा हर साल UPSC यानि की यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा ली जाती है | ऊमीद्वार इस परीक्षा की तैयारी करके परीक्षा मे बैठते है | लेकिन इस परीक्षा मे केवल कुछ ही लोगो को चुनाव यानि सेलेक्सन हो पाता है | इसलिए अगर आप IPS बनना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए तैयार हो जाइएआईपीएस अधिकारी बनने के लिए शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
- Male Hight - 165 cm, OBC/SC - 160 cm
- Female Hight - 160 cm, OBC/SC - 145 cm
- Male chest - 84 cm,
- female chest - 79cm
- Eye Site - 6/6 या 6/9
- week eye - 6/12 या 6/9
आईपीएस अधिकारी की परीक्षा IAS, IFS, IPS, IRS तथा अन्य प्रशासनिक पदो की joining के लिए यूपीएससी द्वारा आयोजित सर्विस परीक्षा को पास करना होता है | यह परीक्षा 2 स्टेप मे होते है
IPS अधिकारी का इंटरव्यू जब कोई परीक्षार्थी मेन परीक्षा को क्लियर कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है | यह इंटरव्यू लगभग 45 मिनट का होता है | परीक्षार्थी का इंटरव्यू पैनल के सामने होता है | जब परीक्षार्थी इंटरव्यू दे चुका होता है | उसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है | मेरिट लिस्ट मे क्वालिफ़ाई पेपर के नंबर नहीं जुडते | UPSC एग्जाम क्लियर करने के अलावा स्टेट PSC एग्जाम पास करके भी IPS ऑफिसर बना जा सकता है. स्टेट लेवल का एग्जाम पास करने के बाद SP बनने में आठ से 10 साल का समय लगता है
IPS अधिकारी के लिए ट्रेनिंग - अगर आप का चयन हो जाता है तो आपको पहले मसूरी और फिर हैदरबाद भेजा जाएगा पुलिस अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता, स्पेशल लॉ और क्रिमिनोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाती है. ऑफिसर्स को फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है |👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे