आईटीआई कोर्स क्या है कैसे करे फुल फ़ार्म की पूरी जानकरी

आईटीआई कोर्स क्या है कैसे करे फुल फ़ार्म की पूरी जानकरी आईटीआई कोर्स लिस्ट 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स 10 वीं के बाद आईटीआई पाठ्यक्रम आईटीआई के 2021
आपने कई बार आईटीआई का नाम सूना होगा लेकिन क्या आपको आईटीआई फुल फॉर्म 2019 क्या है ? आईटीआई का पूरा नाम क्या है और ITI Course क्या है जानते है ? अगर नहीं तो आज हम आपको आईटीआई फुल फॉर्म 2019 से लेकर इन सब की जानकारी दे रहे है

iti kya hai

आईटीआई कोर्स क्या है कैसे करे ?

आईटीआई इंडस्ट्रीयल कोर्स है आईटीआई को हिंदी में उद्योगीक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से जाना जाता है और इंग्लिश में Industrial traning institute कहा जाता है . यह कोर्स क्लास 8th से लेकर 12th पास स्टूडेंट कर सकते है . अगर कोई स्टूडेंट इस कोर्स को करता है तो उसे इंडस्ट्री लेबल तक का ट्रेनिंग दिया जाता है . इस कोर्स को करने के बाद कम समय में बढ़िया तन्खवाह प्राप्त हो जाती है इसलिए इस कोर्स को करने के लिए बहुत से स्टूडेंट कम्पेटीशन की तैयारी करते है . अगर आप इस कोर्स करना चाहते है तो आप हाईस्कूल के बाद भी इस कोर्स को कर सकते है 
अगर आप 10th या फिर 12th पास कर चुके है और अब आप सोच रहे है ऐसा कौन सा कोर्स करे जिससे मुझे आसानी से job या नौकरी मिल जाये तो आपके आईटीआई एक बढ़िया विकल्प हो सकता है
अक्सर लोग अपनी पढ़ाई बीच मे ही बंद करे देते है क्योकि CA, MBBS, B.tech जैसे कोर्स करने के लिए खर्च बहुत आते है और मिडिल परिवार के लिए इन कोर्स को करना अपने बच्चो को काफी भारी पड़ता है | तो आप ऐसे मे कम खर्च के कोर्स आईटीआई को कर सकते है फिर एक अच्छी जॉब भी हासिल कर सकते है
अगर आप एक टेक्निकल कोर्स करते है तो आपको नौकरी पाने मे आसानी हो जाती है | साथ ही आईटीआई टेक्निकल कोर्स करना काफी किफ़ायती होता है | मतलब iti course करना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है |

आईटीआई फुल फ़ार्म की जानकरी

आईटीआई का फुल फ़ार्म इंडस्ट्रीअल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है इस कोर्स को करने के लिए आज के समय मे 12000 से अधिक iti Institutes है और केवल govt institute है साथ ही मे pvt institue की संख्या भी अधिक है तो आप govt या pvt iti institue मे admission ले सकते है govt iti me admission अगर आप लेना चाहते है तो इसके लिए आपको ITI entrance exams pass करना होगा फिर ही आपको iti मे admission मिल पाएगा | अगर आप pvt मे admission लेना चाहते है तो आप डाइरेक्ट admission ले सकते है | लेकिन pvt iti institute, govt iti institute से अधिक ख़र्चीले होते है |

आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी

आईटीआई इंस्टीट्यूट मे कई तरह के कोर्स शामिल है जिनमे से कुछ कोर्स के नाम हम आपको नीचे बता रहे है

  • Mechanical
  • Electronics
  • Information Technologies
  • Fabrication, Automobile
  • Diesel Mechanics
  • Lift Mechanics, 
  • Computer Software
  • Electrical, Plumbing
  • Wire man
  • Fitter
  • Welder
  • Drauft Man Civil/Mechanical
  • इत्यादि 
अगर आपका किसी तरह का सवाल आईटीआई के बारे में पूछना है तो आप हमें कमेन्ट कर सकते है .