बालो से लीख जू मारने के घरेलू उपाय दवा तरीका इन हिंदी
बालो से लीख जू मारने के घरेलू उपाय तरीका इन हिंदी बालों से लीख हटाने के उपाय जू मारने का साबुन जुआ मारने के घरेलू उपाय जू मारने का शैम्पू बालों से
बालो से लीख जू मारने के घरेलू उपाय तरीका इन हिंदी
- सबसे पहले आप 10 बादाम ले फिर इन बादाम को रात भर भीगने के लिए छोड़ दे फिर सुबह मे भीगे हुए बादाम को पीसकर पेस्ट बनाए | पेस्ट बनने के बाद उसमे नींबू का रस मिलाए और बालो मे लगाए | 2 घंटे बीतने के बाद सिर को साफ पानी से धो दे | इस तरह से बालो से जुआँ खत्म हो जाएगा
- लहसुन एंव नीबू का रस खत्म कर देगा बालो से जूएँ - सबसे पहले लहसुन की कुछ कालिया लीजिए फिर कलियो को पेस्ट बना दीजिए फिर लहसुन के पेस्ट मे नींबू के रस के कुछ बुँदे मिला दे | अब इस पेस्ट को बालो की जड़ो मे अच्छे से लगाए | जब 20 से 30 मिनट गुजर जाये तो बालो को साफ पानी से धो दे | यह तरीका आपको हफ्ते मे 2 बार करना है और देख पाएंगे की आपके बाल के सारे लीख खत्म हो गए है |
- नमक से करे जू का सफाया - नमक से जूओं का खात्मा किया जा सकता है इस तरीके मे आपको थोड़ा सा नमक ले और नमक मे एक चम्मच सिरका मिला दे और पेस्ट बना दे | अब इस पेस्ट को बालो की जड़ो मे लगाए | करीब 30 मिनट बाद हल्के गरम पानी एंव शैम्पू से अपने बालो को धोए | इस तरह से नमक जुवे को खत्म कर देगा
- जुओं को मारने के लिए नीम का प्रयोग करे नीम के पत्ते को पीसकर रस निकाले फिर इस रस को बालो मे अच्छे से ढंग से लगाए | ऐसा करने से बालो के जू मर कर खत्म हो जाते है नीम का तेल कई बीमारियो को दूर करता है साथ ही नीम का तेल जुओं को खत्म करने मे कारगर है
- तो यह बालो से जूएँ हटाने के लिए घरेलू नुस्खे एंव उपाय है जिन्हे आज़माकर आप अपने बालो से जूएँ खत्म कर सकते है |
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे