कम पैसे मे अच्छा बिजनेस के बारे में जानकरी

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस के बारे में जानकरी बिना पैसे का बिजनेस गांव में चलने वाला बिजनेस थोक व्यापार विचारों मिनी बिजनेस घर में कौन सा बिजनेस करें
kam paise me achcha business जिसे भी पैसे कमाने की चाह हो तो उसे चाहिए कि अपने मन से छोटे बड़े काम फर्क अपने मन से निकाल दे क्योकि घर बैठने से बढ़िया है कोई काम कर लिया जाए आगे जाने कम पैसे मे अच्छा बिजनेस के बारे में जानकरी.

हम कुछ ऐसे ही बिज़नस आइडिया दे रहे जिसमे शुरुवात मे भले ही कम कमाई हो लेकिन एक साल के अंदर आपको अपने बिज़नस के ग्रोथ नजर आएगी जोकि आपको एक दिन लखपति और करोड़पति बना सकती है बस इसके लिए आपको अपना पूरा ध्यान बिज़नस पर देना होगा इन बिज़नस मे आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
kam paise me achcha business

कम पैसे मे पांच अच्छा बिजनेस आईडिया

  • मोबाइल रिपेरींग - दुनिया मे हर शख्स आज के समय मे मोबाइल फोन रखता है और लगभग हर दिन न जाने कितने मोबाइल रिपेयरींग शॉप मे रिपेयरिंग होने के लिए आते है कुछ कंपनी मे रिपेयरिंग होते है मोबाइल तो कुछ बाहर | रिपेयरिंग की डिमांड कभी खत्म न होने वाली है मोबाइल रिपेयरिंग का एक छोटा सा कोर्स होता है जहा पर आप मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग ले सकते है वैसे तो मोबाइल रिपेयरिंग का काम कहने कहने के लिए छोटा काम है लेकिन इसे गहराई से सोचे से तो यह एक बहुत बड़ा बिज़नस है और इस बिज़नस से आप एक साल के अंदर लाखो की कमाई कर सकते है और समय अनुशार आपका प्रॉफ़िट और भी बढ़ता चला जाएगा 
  • इस बिज़नस से फायदा लेने के लिए बस आपको ईमानदार से काम करने की जरूरत है आपको अपने कस्टमर को विश्वीयनता से काम करके देना होगा 
  • सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदना और बेचना - यह भी एक अच्छा बिज़नस है यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे जमीन बेच कर और खरीदकर अपना फाइदा लेते है ठीक उसी तरह आप मोबाइल खरीद कर उसे अच्छे दामो मे बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है इसमे कितना मुनाफा होगा यह कहा नहीं जा सकता क्योकि इसकी कोई हद नहीं है ........ अगर कोई 40 हजार का फोन बेचता है तो उसके लिए मात्र 15 हजार आपके पास आएंगे और अगर 2 महीने के अंदर बेचता है तो वही मोबाइल रिपेयर करके उसे सेकंड हैंड 20 से 25 हजार रुपए मे बेच सकते है आजकल हर कोई महगा सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदता है तो दूसरा व्यक्ति हर चोथे महीने अपना मोबाइल बेचता है |
  • लेडीज प्रोडेक्ट की शॉप - लेडीज प्रोडेक्ट जैसे चूड़ी कंगन, नेकलेस, क्रीम पाउडर और भी कई तरह के प्रोडेक्ट हर दिन महिलाए खरीदती रहती है तो लेडीज प्रोडेक्ट की शॉप खोलना भी आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद है यह एक ऐसा बिज़नस है जिसे आप मन लगाकर करे तो आपका बिज़नस हर रोज आगे बढ़ेगा और कोई नुकसान भी नहीं होगा | महिलाओ के आने वाले प्रोडेक्ट काफी महेंगे होते है तो इस पर आपको मुनाफा भी बढ़िया मिलेगा |
  • ऑनलाइन बेच सकते है अपना प्रोडेक्ट - आज के लगभग सबकुछ घर बैठे ऑनलाइन खरीदा या बेचा जा सकता है तो आप भी अपने बिज़नस को बड़ा करने के लिए खुद के प्रोडेक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है इससे आपका प्रोडेक्ट आपके इलाके मे ही नहीं , शहर बल्कि पूरे देश मे धीरे धीरे बिकना शुरू हो जाएगा | अगर आप थोड़ा सा जानकारी ले ले कि कैसे ऑनलाइन समान बेचे और कहा बेचे | इस तरह से आप एक आम आदमी से करोड़पति बन सकते है
  • खिलौने की दुकान - आपको पता होना चाहिये खिलौने कमाई एक ऐसा माध्यम है जिसका बाजार कभी भी मंदी मे नहीं जा सकता | खिलोनों की दुकान से आप लखपति करोड़पति बन सकते है | लेकिन इसके लिए आपकी दुकान होनी चाहिए सही जगह जैसे स्कूल के पास, हॉस्पिटल के पास, और बीच कॉलोनी मे | खिलौने की दुकान मे वही खिलौना रखे जो सोसाइटी के लोगो की इनकम को शूट करे |