कम पैसे में ज्यादा कमाई कैसे करे | kam paise me konsa business kare
कम पैसे में ज्यादा कमाई कैसे करे kam paise me konsa business kare इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है स्मार्ट बिज़नेस नया बिजनेस कमाई का बिजनेस
आप बिज़नस करने जा रहे है तो आपका मकसद यही होगा की कम लागत मे अधिक मुनाफा कमाया जाए तो आज हम आपको ऐसे ही बिज़नस के बारे मे बताने वाले है जिसे आप करके हर महीने 50 हजार रुपए की कमाई कर सकते है | यह बिज़नस आप 4 लाख 25 हजार मे शुरू कर सकते है और महीने मे 50 हजार रुपए कमा सकते है | बिज़नस कैसे करे, बिज़नस आइडिया हिन्दी मे, बिज़नस की शुरुवात कैसे करे
कम पैसे में ज्यादा कमाई कैसे करे ?
कुछ बिज़नस ऐसे होते है जिनमे प्रोडेक्ट की डिमांड सीजन के हिसाब से ज्यादा होती है | लेकिन कुछ प्रोडेक्ट ऐसे है जिनकी डिमांड पूरे साल बनी रहती है | अगर आप कोई बिज़नस शुरू करने जा रहे है तो आप इन बांतो का ध्यान जरूर रखे. बिज़नस ऐसे प्रॉडक्ट से जुड़ा होना चाहिए जिसकी मार्केट हर समय बनी रहे. हम आपको एक ऐसे ही बिज़नस के बारे मे बताने वाले है जिसमे आपको 4 लाख 25 हजार रुपए का निवेश करना होगा और बिज़नस का जो एस्टिमेट है उस हिसाब से सभी खर्च काटने के बाद आप 50 हजार मंथली की कमाई कर सकते है |
कम पैसे में शुरू करे नोटबुक का बिज़नस होगी ज्यादा कमाई
किताब और कापियो की डिमांड हर समय बरकरार रहती है | नोट बूक हो या नोटपेड या आर्डर बूक हर इलाके मे इसकी मार्केट आपको मिल जाएगी | जब स्कूल का सीजन आ जाता है तो इसकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन दूसरे सीजन मे भी इसकी मांग बनी रहती है तो आप बेहतर क्वालटी के प्रोडेक्ट तैयार कर आप अपनी अच्छी मार्केट बना सकते है | मांग बनी रहने से आपके कारोबार सफल होने की उम्मीद भी ज्यादा है | इस बिज़नस मे खाश बात यह है कि इस बिज़नस के लिए सरकार मुद्रा स्कीम के तहत आपकी मदद भी करेगी |
नया बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आएगा ?
एक खास साइज़ का बिज़नस शुरू होने मे पूरा खर्च 16.88 लाख रुपए आँका गया है लेकिन इसमे से आपको खुद के पास से 4.25 लाख रुपए रुपए ही निवेश करना होगा | बाकी खर्च के लिए मुद्रा योजना के तहत सरकार आपकी मदद करेगी |
लोन देकर करेगी सरकार मदद - बिज़नस शुरू करने के लिए आपको अपने पास से 4.23 लाख रुपए दिखाना जरूरी है | वर्किंग केपिटल लोन - 9 लाख रुपए टर्म लोन - 3.65 लाख रुपए यह लोन मुद्रा स्कीम के तहत किसी भी बैंक से आसानी से लिया जा सकता
ऐसे होगी 50 हजार रुपए तक की मंथली इनकम -
16.88 लाख रुपए के निवेश पर जो एस्टिमेट तैयार किया गया है उसमे सालाना 2 लाख नोटबूक, 40 हजार ऑर्डर बूक और 40 हजार नोटपैड का प्रॉडक्शन हो सकता है |
- सलाना टर्नओवर - 59 लाख रुपए
- सलाना प्रॉडक्शन कास्ट - 47 लाख रुपए
- ग्रास ऑपरेटिंग प्राफ़िट - 12 लाख रुपए
- एक्सपेन्स कास्ट - 5 लाख रुपए
- नेट प्रॉफ़िट - 7 लाख रुपए - इस प्राफ़िट मे से आपको टैक्स के अलावा बैंक लोन भी भरना होगा जो 5 साल के लिए है | इस लिहाज से आप 50 हजार रुपए महीने मे मुनाफा कमा सकते है
ऐसे करे एप्लाई - इसके लिए आप प्रधानमंत्री योजना के तहत किसी भी बैंक से एप्लाई कर सकते है | जिसके लिए आपको एक फार्म भरना होगा | फार्म मे आपको निम्न जानकारी देनी होगी - नाम, पता, बिज़नस शुरू करने का एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम उर कितना लोन चाहिए | इसमे आपको किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस नहीं देना पड़ेगा | लोन एमाउंट आप 5 साल मे लौटा सकते है
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे