खरगोश पालन बिजनस प्रशिक्षण लाभ जानकारी scope of rabbit farming in india

खरगोश meaning in english rabbit खरगोश पालने के नुकसान लाभ फायदे खरगोश पालन बिजनस प्रशिक्षण लाभ जानकारी खरगोश में होने वाली बीमारी खरगोश को क्या नहीं
खरगोश बहुत ही प्यारा जीव है इसलिए इसे लोग अपने घरो में रखते है और भारत में रहने वाले खरगोश पालन का बिज़नस भी करते है लेकिन भारत में खरगोश का बिजनस कैसे शुरू करे और कैसे बेचे ?

खरगोश बहुत ही प्यारा जीव है इसलिए लोग अपने घर की शोभा बढ़ाने के लिए घरो मे खरगोश पालन करते है ऐसे मे अगर आप खरगोश पालन का बिज़नस शुरू करते है तो यह बिज़नस आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. खरगोश एक शाकाहारी जीव है इसलिए इस जीव से किसी को खतरा भी नहीं रहता. 
    scope of rabbit farming in india

    खरगोश पालन बिजनस प्रशिक्षण ? 

    • कितने खरगोश से शुरू करे बिज़नस -  अगर आप खरगोश पालने का बिज़नस शुरू कर रहे है तो आपको खरगोश के 10 यूनिट रखने जरूरी है क्योकि इतने से कम खरगोश रखने पर आपको अच्छा मुनाफा नहीं हो पाएगा | आपके बता दे एक यूनिट मे 10 खरगोश होते है तो इस तरह आपको पूरे 100 खरगोश रख कर अपने बिज़नस की शुरुवात कर सकते है | ध्यान रहे इन खरगोशो के संख्या मे 50 से 60 मादा हो एंव 35 से 40 नर
    • खरगोश का खाना - अगर आपने खरगोश को देखा होगा तो आपको पता होगा खरगोश हरी चीजे बहुत ही शौक से खाते है तो आप अपने फर्म के खरगोशो को दिन मे बार खाना खिलाए एक टाइम मे हरी छीजे खाने दो और दूसरे टाइम मे खाने के अन्य चीजे दे
    • खरगोश पालन के लिए स्थान या घर - खरगोश पालने का स्थान या घर ऐसे जगह पर बनाना चाहिए जहा पर ध्वनि प्रदूषण एंव वायु प्रदूषण न हो | इसलिए आप शहर से कही दूर शांत स्थान पर खरगोश फार्म बना सकते है | अगर हरियाली वाला स्थान पर फार्म बनाया जाए तो यह बहुत अच्छा रहेगा
    • फार्म का पंजीकरण है जरूरी - अगर आप खरगोश पालन बिज़नस शुरू कर रहे है तो फार्म का रजिस्ट्रेशन जरूरी है | जिसे आप पार्टनरशिप के अंतर्गत रजिस्टरेशन करा सकते है | इसके अलावा आपके हर साल फार्म को चलाने के लिए इन्कम टैक्स भी भरना पड़ेगा और फार्म के लिए करंट एकाउंट एंव पैन कार्ड भी होना जरूरी है
    • खरगोश पालने मे आने वाला खर्च - अगर आप 10 यूनिट खरगोश यानि की 100 खरगोश रखते है तो इतने खरगोश का खर्च लगभग 2 लाख 50 हजार रूपए के आसपास आता है | आपको इन्ही पैसो से खरगोश पालने के लिए 10/4 का पिंजरा, पानी पिलाने के कटोरी एंव वाटर निप्पल भी मिल जाएगा

    खरगोश पालन के बाद खरगोश खरीदार खोजे

    अगर आप बिज़नस के तौर पर खरगोश का पालन कर रहे है आप अपने खरगोश को बेचकर ही मुनाफा कमा सकते है | तो आप बेचने के लिए Advertising करे, फार्म के पास पोस्टर या बोर्ड लगवा दे की यहा खरगोश बेचा जाता है | आप चाए तो अपने बिज़नस को ऑनलाइन भी कर सकते है आज कल इंटरनेट के जरिये सब कुछ बिक जाता है | ऐसे कुछ और जगह जहा पर आप अपने खरगोश को बेच सकते है
    • खरगोश का मांस को मेडिकल क्षेत्रो मे अधिक प्रयोग किया जाता है तो आप ऐसी मेडिकल क्षेत्र को ढूँढे जहा आपका खरगोश ले लिया जाए
    • कई लोग शौक के लिए भी खरगोश पालन करते है तो आपने अच्छी Advertising कर दिया तो लोग आपसे खुद संपर्क करने लग जाएँगे
    • एग्रीकल्चर रिचर्च के लिए भी खरगोश की डिमांड होती है तो एसी जगहो पर भी खरगोश को आप दे सकते है

    खरगोश पालने के लाभ फायदे ?

    एक खरगोश कम से 4 से 5 बच्चो को जन्म देती है तो इस तरह आपके 60 मादा खरगोश के 300 नवजात खरगोश हो जाएँगे | यह सब 45 दिन मे होता है और इन बच्चो को तैयार होने मे 4 महीने का समय लगता है अगर आपने सारे बच्चो को तैयार कर दिया तो 4 महीने मे आपके पास 1.10.000 रुपए के आसपास कीमत के खरगोश हो जायनेगे इतने बच्चो को पालने मे 70 से 80 हजार से कम का खर्च आएगा और लाभ 30 से 40 हजार का होगा

      खरगोश पालन प्रशिक्षण

      • खरगोश फार्म की पूरी तरह से साफ सफाई करते रहे | यह खरगोश को बीमार होने से बचाने का अच्छा तरीका है
      • इनके खाने पीने का खास ध्यान देना चाहिए इसलिए इन्हे समय से खाना और समय से पानी देना चाहिए
      • अगर एक खरगोश बीमार है तो उसे दवा दे साथ ही बीमार खरगोश को अन्य खरगोशो से अलग स्थान मे रखे
      • खरगोश फार्म का तापमान लगभग 38 डिग्री होता है तो इससे अधिक तापमान पर उन्हे न रखे