किडनी डोनर सेल अर्जेंट इन इंडिया
मुझे किडनी चाहिए किडनी डोनर सेल अर्जेंट इन इंडिया दिल्ली : ऐसे बहुत से लोग जो खोजते है किडनी डोनर सेल अर्जेंट इन इंडिया तो जवाब यहाँ मिलगा
किडनी डोनर सेल अर्जेंट इन इंडिया दिल्ली : ऐसे बहुत से लोग जो खोजते है किडनी डोनर सेल अर्जेंट इन इंडिया तो जवाब यहाँ मिलगा
ऐसे लोग जो अपने जीवित रहते ही खुद का किडनी डोनेट कर देते है उन्हे किडनी डोनर कहा है इंडिया मे किडनी रोगी जिनके किडनी खराब हो जाती है उन्हे किडनी की पूर्ति के लिए किडनी चाहिए होती है आगे जाने किडनी की आवश्यकता है डोनर इन इंडिया
भारत मे किडनी को बेचना और खरीदना अवैध है अगर कोई किडनी डोनेट करना चाहता है तो पहले यह देखा जाता है किडनी देने और लेने वाले की बीच क्या रिश्ता है अगर दोनों के बीच कोई गहरा सम्बंध है तो ही किडनी डोनेट किया जा सकता है मतलब परिवार के परिवार के सदस्य, पति/पत्नी और मित्र अपने प्रियजन को गुर्दादान कर सकते हैं। यहां तक कि गुमनाम तरीके से किसी अजनबी को भी गुर्दादान किया जा सकता है आपको बताना चाहेंगे की एक किडनी से जीवन जीना मुमकिन है
किडनी डोनर सेल अर्जेंट इन इंडिया
एक किडनी की जरूरत भला क्यों न हो जब किडनी ख़राब हो जाए तो ऐसे में किडनी की जरुरत लोगो को पड़ती है :
- मरने वाले इंसान से गुर्दे यानि किडनी पाने की इच्छा रखने वाले लोगो की संख्या बहुत लंबी है | इनमे 3 से 5 साल के बच्चे भी मौजूद है |
- अगर कोई अपने जीते जी गुर्दा दान कर देता है तो गुर्दे के समस्या से जूझ रहे व्यक्ति को जल्दी मदद मिल जाती है |
- गुर्दे रोगी क एक बार जब नया गुर्दा मिल जाता है तो उसे डायलिसिस की जरूरत नहीं पड़ती | डायलिसिस का अर्थ है कि उसके बाद गुर्दे के रोगी को डायलिसिस कराने की ज़रूरत नहीं रह जाती। डायलिसिस कराने का अर्थ है कि गुर्दे के रोगी का रक्त फिल्टर किया जाता है। गुर्दे के रोगी को जीवित रखने के लिए डायलिसिस करना ज़रूरी होता है, लेकिन इसके बहुत से नुकसान भी हैं। यदि कोई जीवित दाता समय पर उपल्ब्ध हो जाए, तो डायलिसिस की आवश्यकता पूरी तरह खत्म हो सकती है। इसके लिए, डायलिसिस की ज़रूरत पड़ने से पहले ही, गुर्दा दान करने वाला व्यक्ति उपलब्ध होना चाहिए। नए गुर्दे से गुर्दे के रोगी की जीवन गुणवत्ता में बहुत हद तक सुधार हो जाता है
- मृत व्यक्ति का गुर्दा अगर किसी को दिया जाता है तो आपको बता दे ऐसे गुर्दे लगभग 10 साल तक काम करेगा |
- जीवित व्यक्ति से गुर्दा प्राप्त जो होता है वह लगभग 20 साल तक काम करता है क्योकि ऐसे गुर्दे स्वस्थ और अच्छे क्वालटी के होते है |
- जीवित गुर्दादान के मामले में गुर्दे की गुणवत्ता को बेहतर रूप से संरक्षित रखा जा सकता है। ऐसा इसलिए है कि दाता और प्राप्तकर्ता की सर्जरी योजना बनाकर की जा सकती है |
किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च क्या है ?
किडनी का आपरेशन एक बहुत बड़ा आपरेशन माना जाता है आपके बता हर एक व्यक्ति की किडनी जरूरी नहीं है आपके काम आ जाये इसलिए किडनी ट्रांसप्लाट से पहले ही किडनी डोनर और किडनी जिसे चाहिए दोनों का टेस्ट किया जाता है | सभी टेस्ट पास होने के बाद ही किडनी को ट्रांसप्लाट किया जाता है | इसके लिए कई तरह के टेस्ट किए जाते है एक बात आपको और बता दे की किडनी ट्रांसप्लाट होने के बाद भी कोई गारंटी नहीं है कि आपकी किडनी काम करने लगे तो किडनी लगवाना एक तरह का रिस्की काम है किडनी के आपरेशन का खर्च बहुत महगा होता है इसलिए यह आपरेशन कराना सबके बस की बात नहीं होती किडनी ट्रांसप्लाट मे लगभग 6 से 7 लाख रुपए का खर्च आता हैकुछ अस्पतालो मे किडनी ट्रांसप्लाट का इलाज फ्री मे किया जाता है जैसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल मे तो आप यहा भी जाकर किडनी का इलाज करवा सकते है |
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे