लैपटॉप गर्म होने के कारण और उपाय laptop overheating and shutting down

लैपटॉप गर्म होने के कारण और उपाय laptop overheating and shutting down How to fix laptop heating problem लैपटॉप गर्म ज्यादा होता है
Laptop overheating and shutting down : गर्मीयो के मौसम मे लैपटॉप गर्म ज्यादा होता है ऐसे मे लैपटाप के गर्म होने की समस्या का समाधान न किया जाये तो लैपटॉप खराब भी हो सकता है आप लैपटॉप को गर्म होने से रोक या बचा सकते है आगे जाने लैपटॉप गर्म हो रहा है क्या उपाय करे laptop overheating and shutting down



How to fix laptop heating problem

Laptop overheating and shutting down Fix

laptop overheating and shutting down : जब लैपटाप के बैटरी पीनो मे या फ़ैन मे धूल जम जाता है तो लैपटाप हिट होना शुरू कर देता है | इसलिए एक से दो महीने मे लैपटाप की सफाई करते रहना चाहिए | बैटरी को साफ करने के लिए पहले बैटरी को लैपटाप से अलग करे | इसके बाद इसे कैन्नड एयर से ब्लो करदे | इस तरह से आप पिन मे जमी धूल को साफ कर पाएंगे ध्यान रहे सीपीयू की सफाई करते समय हवा का प्रेशर कम रखे
आपको बताना चाहेंगे कभी भी किसी इलेक्ट्रिक डिवाइस को साफ करने के लिए गीले कपड़े का प्रयोग नहीं करना चाहिए | अगर लैपटाप का सीपीयू फ़ैन काम नहीं कर रहा है तो ध्यान रखे की उसको अधिक समय तक प्रयोग न करे | यदि आप ऐसा करते है तो लैपटाप मे ओवर हीटिंग समस्या होना मुमकिन है | अगर आपका लैपटाप 2 साल से पुराना हो जाता है तो ज्यादा देर प्रयोग मे लेने से कुलिंग समस्या होना आम सी बात होटी है | ऐसे मे अतिरिक्त कुलिंग किट अच्छा विकल्प है

How to fix laptop heating problem

  • लैपटाप मे चार्जर लगाकर न प्रयोग मे ले क्योकि ऐसा करने से भी हिट समस्या होता है |
  • अगर आपका लैपटाप फ़ैन नीचे की साइड मे  है तो तकिये या बिस्तर पर रखकर प्रयोग न करे |
  • लैपटाप की किसी फ्लेट सरफेस पर रखकर प्रयोग मे ले |
  • कुलिंग मैट पर रखकर लैपटाप को प्रयोग मे इससे कुलिंग समस्या कुछ हद तक ठीक हो जाती है |
  • अगर बिस्तर पर रखकर लैपटाप प्रयोग मे ले रहे है तो लैपटाप के साइड मे किताब या कोई ठोस वस्तु का सहारा दे | इस तरह से सीपीयू के फ़ैन को प्रयाप्त हवा मिलती रहेगी |