लैपटॉप का कीबोर्ड कैसे रिपेयर करे
लैपटॉप का कीबोर्ड कैसे रिपेयर करे how to repair laptop keyboard how to fix shorted laptop keyboard how to fix broken keyboard on laptop
किसी भी काम को शुरू करने से पहले एक योजना बनाई जाती है तो सबसे पहले आप प्लानिंग करे की लेपटॉप की कौन सी Keyboard खराब हुई है ?
लैपटॉप का कीबोर्ड कैसे रिपेयर करे
- सबसे पहले आपके पास जिस कंपनी का लैपटॉप है उस कंपनी की वेबसाइट से या फिर उस मॉडल के लैपटॉप की बटनें ऑनलाइन या फिर बाजार में खरीद लिजिए
- खरीदी हुई लैपटॉप बटनों के साथ आपको एक कैप और एक प्लास्टिक हुक मिलेगा
- लैपटॉप बटन मंगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके लैपटॉप कीबोर्ड की बटनों में मेटल बटनें या फिर रबर प्लेट दी गईं हैं। क्योंकि अलग-अलग कीबोर्ड में अलग-अलग बटनें होती हैं। लैपटॉप की बटनें मेटल हुक में लगती है इसलिए इनका साइज अलग-अलग होता है
- इसके बाद मेटल प्लेट में पहले प्लास्टिक हुक लगाए। हुक लगाते समय उसकी पोजी़शन का ध्यान रखें
- इसके बाद बड़े प्लास्टिक हुक में छोटे प्लास्टिक हुक को लगाएं
- इसके बाद लैपटॉप की मेन बटन को लेकर उस हुक के ऊपर रखें और धीरे से दवाब डालें आपकी बटन खांचों में फिट हो जाएगी तो आप इस तरह से अपने लैपटॉप का कीबोर्ड कैसे रिपेयर करे
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे