लैपटॉप लेने से पहले क्या देखे खरीदने का तरीका

लैपटॉप लेने से पहले क्या देखे खरीदने का तरीका सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है लैपटॉप प्राइस अच्छा लैपटॉप कैसे खरीदें लैपटॉप की कंपनी
आज के समय मे लगभग हर एक इंसान तकनीकी से घिरा हुआ है ! और हर एक इंसान के पास मोबाइल फोन कंप्यूटर टेबलेट pc और पता नही क्या क्या होते है ! लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जिनके पास अभी भी यह सब मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप नही है और वह लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है आगे जाने पटॉप लेने से पहले क्या देखे खरीदने का तरीका.

new laptop

लैपटॉप लेने से पहले क्या देखे खरीदने का तरीका ?

अगर आपने लैपटॉप लेने के लिए सोच ही रखा है तो आपने उसका एक Budget जरूर बनाया होगा की इस कीमत तक मुझे एक लैपटॉप खरीदना है  लेकिन खरीदने से पहले आपको हमारे द्वारा बताये गये इन 7 टिप्स buying को ज़रूर पढ़ लेना चाहिये ! जिससे आगे चल कर आपको अफसोस न करना पढ़े
  • Warranty New Laptop Buying करने से पहले उसकी वारंटी ज़रूर पता करले क्योंकि आगे चल कर लेपटॉप मे कोई समस्या हो तो आप उसे ठीक करवा सकते है ! वैसे तो आज के समय मे सभी कम्पनी अपने Product पर Warranty Offer करती है लेकिन कुछ Companies Warranty Period पूरा होने के बाद भी कुछ Amount लेकर Warranty Period बड़ा देती है इसलिए Laptop लेने से पहले इसके बारे में जरूर जान लें
  • Laptop Memory Warranty के बाद किसी Laptop की Storage और Memory सबसे ज्यादा जरूरी होती है। Laptop लेने से पहले उसकी Internal और External दोनों Memory अच्छे से पता कर लेनी चाहिये जिसमे Internal Memory तो बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आप अपने Laptop पर कुछ भी काम करें Internal Memory की जरूरत आपको हर जगह पड़ेगी इसलिए Laptop लेने से पहले इसकी Internal Memory जरूर देख लें
  • Screen Size हर किसी के लिए Screen Size Adjustment अलग-अलग हो सकता है। अगर Laptop की स्क्रीन छोटी है तो आपकी आँखों में जोर पड़ेगा और ज्यादा देर तक Laptop के सामने बैठने पर सर दर्द भी हो सकता है लेकिन ज्यादा बड़ी Screen भी परेशानी का कारण बन सकती है क्योकि इससे आपके Laptop  का Weight ज्यादा हो  जाएगा इसलिए बेहतर होगा की Screen Medium Size की हो।
  • Size and Weight अगर बात Laptop की हो तो Size and Weight को कैसे Ignore किया जा सकता है? अगर आपको Travel करने के दौरान भी काम करना पड़ता है तो Size and Weight बहुत Important हो जाता है इसलिए Laptop का Weight कम होना चाहिये ताकि इधर-उधर ले जाने में कोई परेशानी न हो।
  • Processor and Graphics Processor का अच्छा होना भी Computer के लिए बहुत जरूरी है अगर Processor सही नही है तो तो आपका Laptop Slow हो सकता है भले ही अच्छे Processor के लिए आपको कुछ Extra Money देनी पड़े लेकिन Processor के लिए Adjustment कभी न करें बेहतर होगा की आप पुराने i Series Processor के साथ ही जाये।
  • अगर आप Computer Game खेलने या Video देखने के शौकीन है तो Computer के Graphic Features पर नजर जरूर डाल लीजिये।
  •  Battery Life Laptop का जिक्र हो और उसकी Battery की बात न हो ऐसा संभव नही है बहुत से लोग अपने Laptop की Battery के कारण बहुत परेशान होते है। अगर आपको ज्यादा Travel करना पड़ता है तो आपके Laptop की Battery Life अच्छी होना बहुत जरूरी है ताकि आपके काम में कोई रूकावट न आये अगर आपको घंटो Computer में काम करना पड़ता है तो भी अच्छी Battery Life आपके लिए बहुत जरूरी है
  • Hard Disk Storage Laptops की Hard disk 64GB से लेकर 1TB तक मार्केट मे उपलब्ध है ! लेकिन ज्यादातर laptops 500GB की range मे आती है ! लेकिन 500GB की storage सबसे अच्छा ठीक रहता है