12 वीं कला हिंदी के बाद एलएलबी कैसे करे कॉलेज

12 वीं कला हिंदी के बाद एलएलबी कैसे करे कॉलेज एलएलबी कॉलेज वकील बनने के लिए 12 वीं के बाद एलएलबी के लिए पात्रता 2020 एलएलबी कोर्स के लिए आयु सीमा

    वकील बनने के लिए अगर आपमे काबिलियत है और आप हर एक टॉपिक को एक अलग नजर से देखेते है या फिर आप सवाल करना जानते है | तो वकील की पढ़ाई करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है आगे जाने 12 वीं कला हिंदी के बाद एलएलबी कैसे करे कॉलेज.

    llb kaise kare

    12 वीं कला हिंदी के बाद एलएलबी कैसे करे ?

    • वकील बनने के लिए 3 वर्षीय और 5 वर्षीय का पाठ्यक्रम होता है | जो स्टूडेंट स्नातक की परीक्षा 55% अंको के साथ  पास कर लेते है वह लॉं की पढ़ाई के लिए 3 वर्षीय कोर्स मे एडमिशन लेते है.
    • लॉं की पढ़ाई 12th के बाद भी किया जाता है लेकिन 12th पास स्टूडेंट को 5 वर्षीय कोर्स ऑफ लॉं मे एडमिशन मिलता है.
    • वकील बनने के लिए क्या चाहिए गुण
    • किसी भी बात मे 2 पहलू होते है तो एक अच्छे वकील मे सही और गलत का भेद या समझ होना चाहिए। 
    • किसी भी बात को बिना घबराहट, चाहे कही पर लाखो की भीड़ हो फिर भी एक अच्छे वकील को अपनी बातो को स्पष्ट रखना आना चाहिए। 
    • एक अच्छे वकील के अन्दर बोलने का तरीका उच्च क्वाल्टी का होना चाहिए, साथ ही उसे वकालत का अच्छा ज्ञान होना चाहिए इसके अलावा एकाग्रता का होना जरूरी है । 
    • किसी तरह का विवाद या कोई व्यक्ति आपसे क्या कहना छह रहा है उसकी तेज पकड़ करना आना चाहिए साथ ही सामने वाले को क्या जवाब देना है, मतलब आपको दूर तक की सोच रखनी चाहिए। 
    अब आपको पता है वकील कैसे बनते है फिर भी कोई सवाल आपके मन मे उमड़ रहा है तो कमेंट मे पूंछे | हमे आपको प्रश्नों का उचित जवाब देने मे खुशी होगी

    वकील बनने के लिए एलएलबी कॉलेज

    1. नेशनल लॉं स्कूल ऑफ इंडिया, बेंगलुरु - इस यूनिवर्सिटी मे आपको विदेशी कोर्स भी करने का मौका मिलता है | लेकिन इस कारण यहा पर एडमिशन मिलना बहुत ही मुश्किल भी है |
    2. फ़ैकल्टी ऑफ लॉं यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली - इस यूनिवर्सिटी से कई जाने माने वकील ने वकालत की पढ़ाई की हुई है | यहा लॉं की पढ़ाई Social Inpact of Law के साथ मिलाकर कराई जाती है इसलिए यह यूनिवर्सिटी एक अलग मुकाम और खासियत हासिल की हुई है |
    3. आईएलएस लॉं कॉलेज, पुणे - यहा पर हर साल 95 से भी अधिक भारतीय और विदेशी लॉं जनरल सबस्क्राइब करते है |
    4. गुजरात नेशनल लॉं यूनिवर्सिटी - इस यूनिवर्सिटी मे लॉं की पढ़ाई तो की जा सकती है साथ ही इंटरनेट लॉं और बिज़नस मैनेजमेंट के लिए डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकता है |
    5. क्राइस कॉलेज ऑफ लॉं बैग्लुर - यहा स्टूडेंट औ टीचर का अनुपात 10:1 का है | और यहा की अच्छी बात है कि पढ़ाई पर बहुत ध्यान दिया जाता है

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel