महिलाओं के लिए 6 बिजनेस आईडिया हिंदी में

mahilao ke liye business idea महिलाओं के लिए 6 बिजनेस आईडिया हिंदी में ladies ke liye gharelu business housewife business ideas in hindi mahilao ke
mahilao ke liye business idea अगर आप एक महिला होकर कोई बिज़नस शुरू करना चाहती है लेकिन समझ में नहीं आ रहा कौन सा बिज़नस शुरू किया जाए तो आगे जाने महिलाओं के लिए 6 बिजनेस आईडिया हिंदी में

mahilao ke liye business idea

महिलाओं के लिए 6 बिजनेस आईडिया

  • कुकिंग - अगर आपको कुकिंग के शौक के साथ अच्छा खाना बनाना आता है तो आपके खाना बनाने का शौक बढ़िया साबित हो सकता है | अगर आप देखे अपने आस पास तो ऐसे बहुत से लोग होंगे जो घर से बाहर रहते है जैसे - ऑफिस मे काम करने वाले लोग, पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट | इन सबको आप टिफिन सर्विस देकर पैसे कमाने की अच्छी शुरुवात कर सकती है टिफिन सर्विस मे आप लंच, डिनर दोनों सर्विस दे सकती है या फिर आप चाहे तो एक ही सर्विस दे सकती है एक टाइम की सर्विस आप 50 रुपए मे देकर अच्छी बचत कर सकती है
  • फ्रीलांस राइटिंग - अगर आपको लिखने { इंग्लिश } का शौक है तो फ्रीलांस राइटिंग कर सकती है जैसे - आप किस मैगजीन या न्यूज़पेपर या फिर वैबसाइट के लेख लिखकर अच्छा पैसा कमा सकती है अधिकतर देखा गया है कि ऐसे वर्क करने वालो को एक लेख के लिए 200 रूपए मिलते है और अगर आप 3 आर्टिकल रोज़ना लिखकर छपवा देते है तो आप 18000 Rs हर महीने कमा सकती है
  • ब्यूटीपार्लर बिज़नस - महिलाओ को सजने धजने का शौक बहुत होता है इसलिए ब्यूटीपार्लर की डिमांड हर जगह होती है तो महिलाओ को मेकअप की जानकारी या फिर ब्यूटी कोर्स की जानकारी लेनी चाहिए | पार्लर कोर्स करने के बाद घर पर ही सजने धजने या फिर पार्लर की दुकान खोल कर कमाई करनी चाहिए | इस काम मे आमदनी अच्छी होती है और इन्वेस्ट कम अधिक जानकारी के लिए क्लिक
  • ट्यूशन - पढ़ी लिखी महिलाए घर पर ही बच्चो को ट्यूशन देकर अच्छी आमदनी कर सकती है ऐसे बहुत से बच्चे है जो दूर जाकर ट्यूशन लेते है लेकिन अगर आप ट्यूशन देना स्टार्ट कर दे धीरे धीरे आपके पास ज्यादा बच्चे ट्यूशन लेने आने लग जाएँगे जिससे आपकी घर से ही कमाई शुरू हो जाएगी
  • फेसबूक पेज  - घर पर बैठी महिलाए को जब भी समय मिलता है तो वह Social media जैसी वैबसाइट इस्तेमाल कर सकती है लेकिन आज के समय मे सोशल मीडिया जैसी वैबसाइट से पैसा कमाया जा सकता है आइये जानते वह कैसे ?? आप फेसबूक का प्रयोग अगर करती है आप फेसबूक पर एक Page बना सकती और उस page पर 1 लाख के आसपास फोलोवर बनाकर दूसरों की वैबसाइट को प्रोमोट कर सकती है | ऐसी बहुत सी वैबसाइट है जो अपने वैबसाइट को जायदा लाइक वाले facebook Page पर प्रोमोट करवाती है जिसके बदले हर क्लिक पर पैसे देती है अधिक जाने यहा क्लिक से